Markets

Avanti Feeds की सब्सिडियरी की पेट फूड मार्केट में एंट्री, शेयर 6% उछला, छुआ 52 वीक का नया हाई

Avanti Feeds Stock Price: अवंती फीड्स के शेयरों में 5 मार्च को दिन में 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 815 रुपये छुआ। हालांकि बाद में बढ़त थोड़ी कम हो गई। शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा मजबूती के साथ 786.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी सब्सिडियरी अवंती पेट केयर प्राइवेट लिमिटेड (APCPL) ने भारत के पेट (पालतू जानवर या पक्षी) फूड सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी ने हैदराबाद में अपना कैट फूड ब्रांड Avant Frust लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद अवंती फीड्स के शेयरों में खरीद बढ़ी।

अवंती फीड्स देश की सबसे बड़ी सीफूड कंपनियों में से एक है। यह श्रिंप (झींगा) फीड बनाती और बेचती है। साथ ही श्रिंप और अन्य एक्वाकल्चर प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग करती है। एक दिन पहले IIFL Facilities Services ने अवंती फीड्स के 59.77 लाख शेयर (4.39 प्रतिशत हिस्सेदारी) 728 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। थाई यूनियन एशिया इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड ने समान कीमत पर समान हिस्सेदारी बेची थी।

एक साल में Avanti Feeds 50 प्रतिशत मजबूत

अवंती फीड्स का मार्केट कैप 10700 करोड़ रुपये है। बीएसई के मुताबिक, शेयर पिछले एक साल में 50 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल 2 सप्ताह में 15 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 43.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 52 सप्ताह का निचला स्तर 472 रुपये 14 मार्च 2024 को देखा था।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 127 करोड़

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में अवंती फीड्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,045.17 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी का शुद्ध मुनाफा 127.11 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9.33 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,290.29 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 308.06 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 22.61 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top