Uncategorized

25% की जोरदार तेजी दिखा सकता है Bharti Airtel, मोतीलाल ओसवाल स्टॉक पर बुलिश; खरीदारी के लिए बताया नया टारगेट

Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (5 मार्च) को शानदार रैली देखने को मिली। निचले स्तरों पर खरीदारी और आईटी स्टॉक्स में तेजी की वजह से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद आकर्षक खरीद अवसरों के कारण शॉर्ट टर्म उछाल की उम्मीद है।

बाजार में इस माहौल के बीच एनालिस्ट्स को कहना है कि फंडामेंटल रूप से मजबूत उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करना बेहतर विकल्प है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टेलीकॉम सेक्टर के दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को खरीदने की सलाह दी है।

Bharti Airtel: टारगेट प्राइस ₹1985| रेटिंग BUY| अपसाइड 25%|

मोतीलाल ओसवाल ने भारी एयरटेल पर अपनी BUY रेटिंग को बरकार रखा है। साथ ही स्टॉक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से ₹1985 का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर आगे चलकर निवेशकों को 25% तक का रिटर्न दे सकता है। भारती एयरटेल के शेयर मंगलवार को 1575 रुपये पर बंद हुए थे। जबकि बुधवार को यह बीएसई पर 3% से ज्यादा चढ़कर 1625 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

भारती एयरटेल के शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो यह अपने हाई से 11% नीचे चल रहा है। वहीं, पिछले छह महीने में शेयर 5% टूट चुका है जबकि बीतेएक और तीन महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। हालांकि, पिछले एक साल में भारतीय एयरटेल के शेयर ने 39.11% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,778 रुपये जबकि लो 1,134 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 9,26,583 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY की सलाह?

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, हमारा मानना ​​है कि कैपिटल अलॉटमेंट फोकस रखने वाले प्रमुख एलिमेंट बना हुआ है। यह मीडियम टर्म में भारती एयरटेल के शेयर वैल्यू के प्रदर्शन के लिहाज से सबसे बड़ा कारक होगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम प्रीमियमीकरण एजेंडे पर भारती एयरटेल के बेहतर एग्ज़िक्यूशन को पसंद करते हैं। कैपेक्स की स्पीड में नरमी के साथ भारती एयरटेल को महत्वपूर्ण फ्री कैश फ्लो (FY25-27E के दौरान 1.3 ट्रिलियन) मिलने की संभावना है। इससे महत्वपूर्ण डिलीवरेजिंग और शेयरधारक रिटर्न में सुधार होना चाहिए।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top