Markets

बाजार की अगली रैली को बैंकिंग शेयर करेंगे लीड, बैंक निफ्टी में जल्द ही 56000 का स्तर मुमकिन – सुशील केडिया

Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार के टेक्निकल्स पर बात करते हुए कहा कि अब यहां से नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स में यहां से 15 फीसदी उछाल संभव है। इसकी पुष्टि आज रात तक या फिर कल हो सकती है। नैस्डैक में जल्द ही 23000 की क़ॉल ट्रिगर हो सकता है। बाजार में अगर अब कोई उछाल आता है तो वह बहुत ही तेज उछाल होगा। निफ्टी पर अपनी राय देते हुए सुशील ने कहा कि अगर आज निफ्टी 22280 के ऊपर बंद होता है तो इसमें लॉन्ग करने की सलाह होगी। निफ्टी नई तेजी के लिए तैयार है। निफ्टी के पहले 1000 अंकों की रैली को बैंक ही लीड करेंगे। इसके बाद अलग-अलग सेक्टरों में तेजी आएगी।

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि मार्केट की रिकवरी में आईटी सेक्टर भी रिबाउंड करेगा। यह सेक्टर काफी ज्यादा ओवरसोल्ड है। इस स्थिति में इसमें तेजी आती दिख सकती है। इतनी गिरावट के बाद बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में भी रिबाउंड की उम्मीद है।

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बैंक निफ्टी में यहां से 3000 अंकों तक की तेजी देखने को मिल सकती है। 27000 पर निफ्टी के आते-आते बैंक निफ्टी 56000 पर पहुंच जाएगा। फिलहाल के लिए बैंक निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 50000 है। उसके बाद 50600 और 52000 पर अगले रेजिस्टेंस होंगे।

सुशील केडिया तेल गैस शेयरों पर काफी बुलिश हैं। उनका कहना है कि भारत के एनर्जी डायनेमिक्स में काफी बदलाव आ चुका है। जब भी तेल का भाव बढ़ता है भारत को सजा नहीं मिलती,बल्की फायदा होता है। तेल के भाव बढ़ने से रिफाइनिंग कंपनियों और तेल निकालने वाली दोनों कंपनियों को फायदा होता है। ऐसे में हमें एचपीसीएलस, बीपीसीएल, आईओसी और ओएनजीसी पर नजरें रखनी चाहिए। इसके अलावा आगे ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

रियल्टी शेयरों में भी सुशील को जोरदार तेजी की उम्मीद है। उनका मानना है कि सारे के सारे रियल्टी शेयर यहां से 2 से 2.5 गुना हो सकते हैं। हिंदुस्तान लीवर में यहां से 50 फीसदी की तेजी आ सकती है। फार्मा में सनफॉर्मा और डॉ रेड्डीज जैसे शेयर भी यहां से 25 फीसदी भाग सकते हैं।

फाइनेंशियल शेयरों में सुशील को सीडीएसएल में अच्छी तेजी की उम्मीद दिख रही है। सीडीएसएल यहां से 50-60 फीसदी भाग सकता है। ब्रोकिंग के शेयरों में भी अच्छी तेजी की उम्मीद है। आगे इश्योरेंस के शेयरों में भी यहां से अच्छी तेजी आ सकती है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top