Railway PSU Stock: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में सरकारी रेलवे कंपनी ने कहा कि उसे 729,82,19,992.45 रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर HPSEBL से हासिल हुआ है. रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) मंगलवार (4 मार्च) को 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 326.15 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL Order: ₹729.8 करोड़ का ऑर्डर मिला
रेलवे पीएसयू RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को HPSEBL से ₹729.8 करोड़ का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत कंपनी हिमाचल प्रदेश के सेंट्रल जोन पुनर्गठित सुधार-आधारित और रिजल्ट लिंक्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर योजना के तहत डेवलपमेंट ऑफ डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेगी. इस वर्क ऑर्डर को 24 महीने में पूरा किया जाना है.
Q3 में RVNL का रेवेन्यू 3% की गिरावट के साथ 4567 करोड़ रुपए रही. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4% घटकर 239 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 13% घटकर 311 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 7 bps घटकर 5.2% रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 1.72 रुपए से घटकर 1.49 रुपए रह गई है. FY25 में अब तक कंपनी को 25000 करोड़ रुपए के करीब ऑर्डर मिले हैं (LOA + L1). कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 97000 करोड़ रुपए के करीब है जो TTM रेवेन्यू आधार पर 4.8x है. ऑर्डर बुक दमदार है लेकिन एग्जीक्यूशन को लेकर थोड़ी समस्या है.
RVNL Share Price
रेलवे स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये और लो 213 रुपये है. शेयर अपने हाई से 50% नीचे है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 10.23%, एक महीने में 18.50%, इस साल अब तक 23.76% और बीते 6 महीने में 45% तक टूट चुका है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 34.49 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 396 का शानदार रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
