Credit Card Rules: 1 अप्रैल 2025 से कई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने वाला है। IDFC First Bank और SBI Card के जारी किए गए Club Vistara को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। कार्डहोल्डर्स को अब माइलस्टोन टिकट वाउचर और रिन्यू का फायदा नहीं मिलेगा। यहां जानें 1 अप्रैल से क्या होंगे बदलाव।
IDFC First Bank: माइलस्टोन वाउचर खत्म
IDFC First Bank ने अपने Club Vistara IDFC First Credit Card होल्डर्स के लिए अलर्ट है। 31 मार्च 2025 के बाद से माइलस्टोन बेनिफिट्स बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि, ग्राहक 31 मार्च 2026 तक महाराजा पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं, जब तक कि कार्ड पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता।
Club Vistara Silver Membership अब नहीं मिलेगी। फ्री वाउचर, जिसमें एक प्रीमियम इकोनॉमी टिकट और एक क्लास अपग्रेड वाउचर शामिल था, बंद कर दिया जाएगा। प्रीमियम इकोनॉमी टिकट के माइलस्टोन वाउचर भी नहीं दिए जाएंगे। 31 मार्च 2025 के बाद कार्ड रिन्यूअल करने वालों को एक साल के लिए सालाना चार्ज माफ किया जाएगा।
SBI Card: टिकट वाउचर अब नहीं मिलेगा
SBI Card ने भी Club Vistara SBI Credit Card और Club Vistara SBI PRIME Credit Card में बदलाव की घोषणा की है। 1 अप्रैल 2025 से इन कार्डों के लिए इकोनॉमी या प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर नहीं मिलेंगे।
Club Vistara SBI Credit Card अब 1.25 लाख रुपये, 2.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये की सालाना खर्च लिमिट पर मिलने वाले माइलस्टोन फायदे बंद कर देगा।
Club Vistara SBI PRIME Credit Card पर प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर नहीं मिलेगा। बेस कार्ड का वार्षिक चार्ज 1,499 रुपये और PRIME कार्ड का चार्ज 2,999 रुपये होगा, हालांकि फी वेवर का विकल्प उपलब्ध रहेगा। Club Vistara क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अब इन बदलावों के अनुसार अपनी योजना बनानी होगी क्योंकि कई प्रमुख फायदे अप्रैल 2025 से खत्म हो जाएंगे।
