Uncategorized

ट्रंफ के टैरिफ से बाजार फिर हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 350 अंक से अधिक फिसला, निफ्टी 22,000 अंक से नीचे

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ मंगलवार से लागू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने चीन पर टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है। इससे अमेरिका शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट रही। उसका असर आज भारत और एशिया के दूसरे बाजारों पर भी दिखाई दिया। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। रिलायंस और IT कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 386 अंक यानी 0.53% गिरकर 72,665 पर था। Nifty50 भी 145 अंक यानी 0.66% की गिरावट के साथ 21,974 पर आ गया।

Sensex में शामिल कंपनियों में HCL Tech, Tech Mahindra, Infosys, Nestle India, और NTPC के शेयर सबसे ज्यादा गिरे। इनमें 2.7% तक की गिरावट देखी गई। दूसरी तरफ, SBI, ICICI Bank, HDFC Bank, और UltraTech Cement के शेयर बढ़त के साथ खुले। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस का शेयर सुबह 9.43 बजे 0.43% के साथ 1166.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 1159.25 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1,156.00 रुपये है। कंपनी का शेयर सोमवार को इस स्तर पर आया था।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top