Uncategorized

टूटते बाजार में मुनाफा कराएंगे ये 15 स्टॉक, Axis Securities ने बनाया टॉप पिक; चेक करें टारगेट प्राइस और अपसाइड टारगेट

Axis Securities Top Picks: भारतीय शेयर बाजारों के लिए 2025 के पहले दो महीने काफी चुनौती भरे रहे। इस दौरान एक तगड़ा करेक्शन देखने को मिला। साथ ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी समेत अलग-अलग सेक्टर्स में गिरावट दर्ज की गई। अन्य उभरते और विकसित बाजारों की तुलना में घरेलू बाजार के खराब प्रदर्शन के कारण 2025 की शुरुआत हाल के दिनों में सबसे मुश्किल रही है।

ब्रोकरेज हाउस ए​क्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) के अनुसार, बाजार में अस्थिरता के कारण ब्रोडर मार्केट ने फरवरी के दौरान अधिक सतर्क रुख अपनाया। मिड और स्मॉल कैप में क्रमशः 11% और 13% की गिरावट आई, जबकि नाइटी-50 में फरवरी के दौरान मासिक आधार 6% की गिरावट आई। ब्रोकरेज ने मार्च महीने के लिए अपनी रिपोर्ट में कहा कि सेक्टर और स्टाइल इंडेक्सिस का मिलाजुला प्रदर्शन बाजार में कुछ हद तक बदलाव की ओर इशारा करता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि 2024 में मजबूत प्रदर्शन देने के बाद ब्रोडर इक्विटी मार्केट में जनवरी और फरवरी में नरमी देखी गई। पिछले दो महीनों में लार्ज कैप की तुलना में ब्रोडर मार्केट में ज्यादा करेक्शन देखा गया। इस करेक्शन के बीच बाजार ने हाल ही में 28 फरवरी, 2025 को 22,125 का निचला स्तर बनाया। इस तरह यह अपने हाई से लगभग 16% का करेक्शन है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स समेत ब्रोडर इंडेक्स में हाई से क्रमशः 21% और 25% की गिरावट आ चुकी है।

बाजार में कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच ब्रोकरेज ने मार्च महीने के लिए अपने टॉप पिक्स को बनाए रखा है। साथ ही बेहतर क्वालिटी वाली वाले चुनिंदा कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह दी है।

Nifty Outlook: दिसंबर 2025 में 27,000 टच कर सकता है निफ्टी

ब्रोकरेज ने बुल मामले में निफ्टी का वैल्यू 21x पर रखा है। यह दिसंबर 2025 में 27,000 के लक्ष्य के बराबर है। ब्रोकरेज ने बुल केस की ​स्थिति गोल्डीलॉक्स परिदृश्य (Goldilocks scenario) के आधार पर दी है। यह एक ऐसी ​स्थिति है जहां अर्थव्यवस्था स्टेबल होती है और बिना बहुत अधिक कमजोरी या तेजी के लगातार बढ़ रही होती है। ​

ब्रोकरेज ने कहा कि बाजार ट्रम्प के कार्यकाल के तहत 2025 में ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक पर उत्सुकता से नजर रख रहा है। इसके अलावा निजी कैपेक्स, जो पिछले कई वर्षों से सुस्त है, को नीतिगत निरंतरता की उम्मीद के साथ आगामी वर्षों में बहुत जरूरी धक्का मिलने की उम्मीद है।

वहीं, बीयर केस में निफ्टी के लिए दिसंबर 2025 तक का लेवल 22,000 (value NIFTY at 17x) है। ब्रोकरेज का मानना है कि ट्रम्प शासन में नीतिगत बदलाव की संभावना के चलते बाजार एवरेज से ऊपर के वैल्यूएशन पर कारोबार करेगा। इसके अलावा महंगाई विकसित देशों के लिए चुनौती बनी रह सकती है।

Large Cap Stocks Pick

कंपनी का नाम CMP टारगेट प्राइस   अपसाइड
ICICI Bank Ltd 1,204 1500 25%
State Bank of India 689 1,025 49%
Varun Beverages Ltd 436 600 38%
HDFC Bank Ltd 1,732 2000 15%
Bharti Airtel Ltd 1,570 1900 21%
Cholamandalam Investment 1,401 1,650 18%
HCL Technologies Ltd 1,575 2175  38%
Hero MotoCorp Ltd. 3,681 5,285 44%
Trent Ltd. 4,852 6,570 35%

Midcap Stocks Pick

कंपनी नाम CMP टारगेट प्राइस अपसाइड
Lupin Ltd 1,905 2,500  31%
Dalmia Bharat Ltd 1,690 2,040  21%
Prestige Estates Projects 1,127 1,820 62%
Max Healthcare Institute 978 1,315 34%
The Indian Hotels Company 716 950 33%
Prestige Estates Projects 1,127 1820 62%

Small cap Stocks Pick

कंपनी नाम CMP टारगेट प्राइस अपसाइड
Healthcare Global Enterprises 502 575  15%

(CMP: 28 फरवरी  2025)

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top