ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi ) ने एसबीआई को उसकी पिछली रेटिंग “SELL” से डबल अपग्रेड करके “BUY” कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी 720 रुपये से बढ़ाकर 830 रुपये कर दिया है। इस तरह से एसबीआई बैंक का स्टॉक भविष्य में 20% तक का अपसाइड दिखा सकता है। बैंक के शेयर सोमवार को 695 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज के एसबीआई पर अपनी रेटिंग को डबल अपग्रेड करने के बाद पीएसयू बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर एसबीआई के शेयर 3% से ज्यादा चढ़कर 716.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
ब्रोकरेज ने क्यों डबल अपग्रेड की रेटिंग?
सिटी ने अपने नोट में कहा कि एसबीआई ने कई लाइबिलिटी कोस्ट ऑप्टिमाइजेशन योजनाओं और यील्ड लीवर की रूपरेखा तैयार की है। इससे मैनेजमेंट एसबीआई के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) को 3% से ऊपर बनाए रखने के लिए मदद मिलेगी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-2027 के बीच बैंक का एनआईएम 2.9% से 3% के बीच रहेगा।
ब्रोकरेज का मानना है कि एनबीएफसी ऋण पर रिस्क वेटेज की बहाली से एसबीआई का सीईटी-1 रेश्यो 25 आधार अंक से 30 आधार अंक तक बढ़ जाएगा। हालांकि, बाजार के सेंटीमेंट वर्तमान में कमजोर हैं और एसबीआई के आसपास संभावित इक्विटी फंड जुटाने की संभावना भी है।
इसके अलावा ब्रोकरेज ने क्रेडिट लागत में भी कटौती के साथ एसबीआई के लोन ग्रोथ में 13 से 14% वृद्धि की उम्मीद जताई है। इसलिए ब्रोकरेज ने बैंक पर वित्त वर्ष 2026-2027 के लिए आय अनुमान को 1% से 2% तक संशोधित किया है।
भारतीय स्टेट बैंक पर कवरेज करने वाले 50 ब्रोक्रेजीज में से 40 ने स्टॉक को “BUY” रेटिंग दी है। इसके अलावा सात ने “होल्ड” रेटिंग दी है, जबकि तीन ने “SELL” रेटिंग दी है।
एसबीआई बैंक शेयर हिस्ट्री
एसबीआई बैंक का शेयर अपने हाई से 24% टूट चुका है। शेयर का हाल फिलहाल का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। यह पिछले एक महीने में 8.15% गिर गया गया। जबकि पिछले तीन महीने में शेयर में 16.73% और छह महीने में 12.35% की गिरावट आई है। बीते एक साल में शेयर का भाव 7.31% घट गया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 912 रुपये और लो 679.65 रुपये है। बीएसई पर बैंक का टोटल मार्केट कैप 6,38,735 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
