Uncategorized

इन 4 सेक्टर पर होगा आज बाजार का फोकस, किसी भी ट्रेड से पहले देख लें अपडेट

Stock Market News: मार्च महीने के पहले कारोबारी दिन बाजार में काफी हलचल देखने को मिली. सुबह बाजार हरे निशान में खुला, लेकिन दिन में 800 अंकों की भारी बिकवाली देखी गई. फिर बंद होने से पहले वह काफी हद तक रिकवर हो गया. आज भी बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि वह सेक्टर कौन से हैं जो आज खबरों में रहने वाले हैं.

Indian Energy Exchange (Feb Update) 

फरवरी में इलेक्ट्रिसिटी ट्रेड वॉल्यूम 9% बढ़कर 9622 MU (YoY))

DAM वॉल्यूम 14% बढ़कर 5369 MU (YoY)

RTM वॉल्यूम 23% बढ़कर 2887 MU (YoY)

ग्रीन मार्केट ने सालाना आधार पर 85% की बढ़ोतरी हासिल की

एवरेज DAM प्राइस 11% घट कर 4.38/यूनिट

RTM: Real-Time Electricity Market

DAM: Day-Ahead Market

ASK Automotive  

कंपनी का Kyushu Yanagawa Seiki Co., Ltd., जापान के साथ स्ट्रैटेजिक करार

कास्ट व्हील प्रोडक्शन के लिए टेक्निकल असिस्टेंट और लाइसेंस करार

2Wहाई प्रेशर डाइ कास्टेड अलॉय व्हील की मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार

कंपनी एग्रीमेंट के अनुसार वन टाइम इनिशियल रॉयल्टी और रनिंग  रॉयल्टी का भुगतान करेगी

Azad Engineering (CMP:1226) 

कंपनी का QIP बंद,

Issue Price `1280/शेयर (4.4% Discount)

54.68 लाख शेयर अलॉट किए

QIBs Include- Nomura Fund, ICICI Pru, Ashoka WhitOak, Kotak Fund, Abu Dhabhi Investment Fund etc

Ultratech Cement  

28 अप्रैल को बोर्ड की बैठक में डिविडेंड पर विचार

AGI Infra  

10 मार्च को बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार

19 मार्च होगी रिकॉर्ड डेट

Hyundai Motor  

Hyundai Motor ने Creta का 2 नए वेरिएंट पेश किया है

शुरुआती कीमत Rs. 12.97 लाख

SX प्रीमियम टॉप मॉडल की कीमत 20.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम

Whirlpool India 

होल्डिंग कंपनी की हिस्सा बिक्री पर अपडेट

सेल डाउन से जुड़ी काम काज  केलिए M/s. AZB & Partners कंपनी की मदद करेगी

साथ ही सेल डाउन से जुड़ी कमिटी गठन की गयी हैं

समिति में चेयरमैन Rahul Bhatnagar भी शामिल

Note: Whirlpool Corporation had announced that it will bring stake in Whirpool India to 20% from 51%. Stake sell to generate $550-600M

RBL Bank  

महाराष्ट्र मे 3 ऑफिस पर MGST की छापेमारी की खबर की पुष्ठी की

Retail बैंकिग को मजबुत और ऑपरेशन स्ट्रीमलाईन करने के लिए लीडरशिप टीम मे बदलाव किया

Mr. Narendra Agrawal has been appointed as President & Head of Branch Banking and Retail Liabilities business.

Prestige Estates Projects  

IT डिपार्टमेंट की सर्च पूरी

कंपनी ने पूरी तरह से IT डिपार्टमेंट का सहयोग किया

Godrej Properties 

कंपनी ने TCM Limited के साथ 15 फरवरी 2008 को हुए करार को रद्द किया

करार रद्द होने से कंपनी के फाइनेंशियल पर असर नहीं

Note-Company had entered into agreement for development of a land parcel situated in Thrikkakara, Kochi in Feb 2008

Jenburkt Pharmaceuticals(No Amt Given) 

कंपनी ने सिहोर, गुजरात में 2 प्लाट खरीदने के लिए करार किया

Time Technoplast  

कंपनी ने अपने मौजूदा Polyethylene (PE) पाइप बिजनेस में एक एडिशनल प्रोडक्ट पेश करने का निर्णय लिया

इसमें पब्लिक और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों के गैस डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्रीज के लिए डिज़ाइन किए गए पाइप शामिल होंगे

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top