IPO

₹700 करोड़ का एक और IPO कतार में, रहेंगे ₹210 करोड़ के नए शेयर

Excelsoft Technologies IPO: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलोजिज अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 700 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास 28 फरवरी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया। इसके मुताबिक, IPO में 210 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर होंगे। साथ ही 490 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल रहेगा। ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से कंपनी के प्रमोटर पेदांता टेक्नोलोजिज 340 करोड़ रुपये और धनंजय सुधन्वा 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलोजिज एक SaaS (Software as a service) कंपनी है। यह लर्निंग और असेसमेंट के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। कंपनी प्री-IPO राउंड में 270 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। एक्सेलसॉफ्ट ने कहा, “अगर प्री-IPO प्लेसमेंट किया जाता है, तो इसमें जुटाई गई राशि IPO में नए शेयरों के इश्यू के साइज और/या ऑफर फॉर सेल हिस्से से कम हो जाएगी।”

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

एक्सेलसॉफ्ट का इरादा IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल जमीन की खरीद और एक नई इमारत के निर्माण; मैसूर, कर्नाटक में मौजूदा फैसिलिटी के अपग्रेडेशन और एक्सटर्नल इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स के लिए करने का है। इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा। IPO के लिए आनंद राठी एडवायजर्स एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

Excelsoft Technologies की वित्तीय स्थिति

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलोजिज 17 देशों में 71 क्लाइंट्स को सर्विस देती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 12.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले वर्ष के 22.4 करोड़ रुपये के मुनाफे से काफी कम है। इसी अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर मामूली रूप से बढ़कर 198.3 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 195.1 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top