Markets

Market This week: टैरिफ कंसर्न ने बढ़ाई चिंता, लगातार तीसरे हफ्ते बाजार में दिखी गिरावट, लाल निशान में रहें सभी सेक्टर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पर ताजा टिप्पणी के बाद ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने की चिंताओं के बीच 28 फरवरी को समाप्त हफ्ते में ये लगातार तीसरा ऐसा हफ्ता रहा जब बाजार में गिरावट देखने को मिला। 28 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 50 इंडेक्स 671.2 अंक यानी 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 22,124.7 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 2,112.96 अंक यानी 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 73,198.1 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 3.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Polycab India, LTIMindtree, Jio Financial Services, REC, Indian Railway Finance Corporation का शेयर 10-19 फीसदी टूटा।

28 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 6 फीसदी लुढ़का। R R Kabel, Precision Camshafts, Swelect Energy Systems, Oriental Rail Infrastructure, KEI Industries, TBO Tek, Magellanic Cloud, Suratwwala Business Group, Sundaram-Clayton, Triveni Turbine, EPL, EKI Energy Services, Quick Heal Technologies, Lloyds Engineering Works, Sanghvi Movers, Paramount Communications, ASK Automotive, Salasar Techno Engineering, Reliance Infrastructure, Religare Enterprises, Kitex Garments, Suraj Estate Developers का शेयर 15-23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 4.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ। Oil India, Mphasis, Indian Renewable Energy Development Agency, LT Technology Services, New India Assurance Company, Rail Vikas Nigam, Suzlon Energy में 10-12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

बीते हफ्ते सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 8 फीसदी, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 7 फीसदी, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5.5 फीसदी, निफ्टी पीएसयू इंडेक्स 5.3 फीसदी और निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 5 फीसदी की गिरावट रही।

भारतीय बाजार में एफआईआई की बिकवाली लगातार जारी है। 28 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार से 22,011.38 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DII ने 22,252.17 करोड़ रुपये की खरीदारी की। फरवरी में महीने में एफआईआई ने 58,988.08 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जबकि डीआईआई ने 64,853.19 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

बीते हफ्ते बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 20 लाख करोड़ रुपये घटा है। Tata Consultancy Services के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली । उसके बाद Infosys, Bharti Airtel, Reliance Industries का नंबर रहा। दूसरी तरफ HDFC Bank, Bajaj Finance, Axis Bank के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top