Uncategorized

शेयर बाजार में गिरावट से झटका, मगर निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका

Share Market Crash: शेयर बाजार में लेहमन ब्रदर्स, डिमोनेटाइजेशन और कोविड के समय आई गिरावट में एक बात सामान्य थी कि यह सभी खरीदारी के अच्छे मौके थे. इस कारण मौजूदा शेयर बाजार (Share Market) की गिरावट को निवेशकों को एक मौके के रूप में देखना चाहिए. यह बयान जानकारों ने शनिवार को दिया. कैपिटलमाइंड रिसर्च में सीनियर एनालिस्ट, कृष्णा अप्पाला ने कहा कि मौजूदा शेयर बाजार की गिरावट काफी पीड़ादायक है, लेकिन इतिहास सिखाता है कि यह खरीदारी का अच्छा मौका है.

ट्रंप टैरिफ ने बाजार में मचाया कोहराम

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांकों में इस हफ्ते 3%  से अधिक की गिरावट हुई है. इस गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान माना जा रहा है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा अमेरिका ने चीन पर भी अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसके कारण अमेरिका में चीनी उत्पादों पर अब टैरिफ 20% हो गया है. अमेरिका की इन घोषणाओं का असर वैश्विक बाजारों पर भी देखने को मिला. इसके साथ शुक्रवार को भारतीय बाजार 2% तक गिरकर बंद हुए.

गिरावट के बाद बाउंस बैक किया बाजार

अप्पाला ने कहा, बीते 30 वर्षों में बाजार कई बार 20% से अधिक गिरे हैं. हालांकि, इन 30 वर्षों में से 22 बार बाजारों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. उन्होंने आगे कहा कि बाजार में अनुशासन मुश्किल समय में काफी मायने रखता है. लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न पाने का मार्ग केवल सीधा नहीं होता। इसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है. इसके साथ ही कहा कि जब भी बाजार में गिरावट आती है तो रिकवरी उससे भी तेज आती है और इतिहास इसका साक्षी रहा है.

 

बीते हफ्ते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते बड़ी गिरावट देखी गई. सोमवार (24 फरवरी) को सेंसेक्स 857 अंक गिरकर 74,000 से नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी 242.55 अंक गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ. मंगलवार (25 फरवरी) को कुछ राहत मिली. इस दौरान सेंसेक्स में 147 अंकों की बढ़त हुई. हालांकि, निफ्टी में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह लगातार छठवां सत्र था, जब नेशनल सटॉक एक्सचेंज (NSE) के मुख्य सूचकांक में गिरावट देखी गई है.

बुधवार को महाशिवरात्रि के कारण शेयर बाजार बंद था. वहीं, गुरुवार को बाजार मिलाजुला बंद हुआ था. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बाजार में 2% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी 1.86% गिरकर 22,124.70 और सेंसेक्स 1.90% गिरकर 73,198.1 पर बंद हुआ.

(इनपुट- IANS)

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top