India

फरवरी में GST कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपये, फरवरी 2024 के मुकाबले 9.1% ज्यादा

फरवरी में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह लगातार 12वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। फरवरी का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 9.1 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, जनवरी के 1.96 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन से यह कम है। रिफंड को एडजस्ट करने के बाद फरवरी में नेट जीएसटी कलेक्शन 8.1 फीसदी ज्यादा रहा।

फरवरी में जीएसटी कलेक्शन का यह डेटा सिर्फ 28 दिन का है। फरवरी का महीना 28 दिन का होता है। जीएसटी कलेक्शन में अच्छी वृद्धि से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने का संकेत मिलता है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ अच्छी रही है। सरकार ने 28 फरवरी को तीसरी तिमाही के जीडीपी के डेटा जारी किए। इसके मुताबिक, दिसंबर तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ 6.2 फीसदी रही। यह दूसरी तिमाही की 5.6 फीसदी ग्रोथ से ज्यादा है।

सरकार ने 1 मार्च को फरवरी में जीएसटी कलेक्शन के डेटा जारी किए। फरवरी में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 35,204 करोड़ रुपये रहा। राज्यों का जीएसटी कलेक्शन 43,704 करोड़ रुपये रहा। इंटिग्रेटेड जीएसटी 90,870 करोड़ रुपये रहा। कंपनसेशन सेस 13,868 करोड़ रुपये रहा। फरवरी में जीएसटी का कुल रिफंड 20,889 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 17.3 फीसदी ज्यादा है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top