Uncategorized

जब डूब रहा था बाजार तब इन 3 शेयरों के निवेशकों पर हुई पैसों की बारिश, 10% उछल गया भाव

 

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी 420 अंकों की गिरावट के साथ 22,124 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 1,414 अंक लुढ़ककर 73,198 के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी बैंक भी 399 अंक टूटकर 48,344 पर बंद हुआ. इस बड़ी गिरावट के चलते एक ही दिन में निवेशकों के 9.24 लाख करोड़ रुपए डूब गए.

फरवरी में निवेशकों को भारी नुकसान  

शेयर बाजार बीते पांच महीनों से दबाव में है, लेकिन फरवरी में गिरावट और ज्यादा तेज हो गई. पूरे महीने बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिससे निवेशकों की पूंजी में भारी गिरावट आई. फरवरी में निवेशकों को कुल 40.8 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इस दौरान बाजार कई महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल तोड़ता नजर आया, जिससे सेक्टोरल इंडेक्स और प्रमुख इंडेक्स में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.

क्यों बाजार में जारी है बिकवाली?

    • अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से दूरी बना रहे हैं.

 

    • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने फरवरी में भारी बिकवाली की, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा.

 

    • वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ा है.

 

    • कुछ आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है.

 

इन तीन शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न  

    • Home First Finance Corp: इस शेयर ने एक ही दिन में 10% का उछाल दिखाया. शेयर 93 अंकों की तेजी के साथ ₹1,018 पर पहुंच गया.

 

    • Five Star Business: इस शेयर में भी 4% की बढ़त दर्ज की गई. यह 30 अंकों की छलांग लगाकर ₹761 के स्तर पर पहुंच गया.

 

    • Bandhan Bank: यह शेयर भी 3% बढ़त के साथ ₹141 पर ट्रेड कर रहा है.

 

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top