Uncategorized

गिरते बाजार में Railway PSU को मिले दो बड़े ऑर्डर, सोमवार को रेलवे शेयर पर रहेगी नजर

 

Railway PSU Stock: रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली सरकारी कंपनी  रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RAILTEL) ने दो ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में रेलवे पीएसयू (Railway PSU) रेलटेल ने कहा कि उसे कुल 63.55 करोड़ रुपये के दो वर्क ऑर्डर हासिल हुए हैं. रेलवे पीएसयू स्टॉक शुक्रवार (28 फरवरी) को 5.62 फीसदी की गिरावट के साथ 281.30 रुपये पर बंद हुआ है.

RailTel Order: 63.55 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू RailTel को मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और कटक डेवलपमेंट ऑथोरिटी से कुल 63.55 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए है. सरकारी रेलवे कंपनी ने सिस्टम इंटीग्रेशन, स्टेट डेटा सेंटर (SDC) के विस्तार और डिजास्टर रिकवरी (DR) सेंटर की स्थापना के लिए मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड से 37,18,16,668 रुपये का ऑर्डर मिला. इस प्रोजेक्ट को 27 जून, 2029 तक पूरा किया जाना है.

इसके अलावा, Railway PSU को कटक डेवलपमेंट अथॉरिटी से 26,37,50,145 रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है, जिसके तहत कटक शहर में कई लोकेशन पर हार्डवेयर, एएमसी और कमांड कंट्रोल सपोर्ट सहित बिलबोर्ड सिस्टम की 14 यीनिट्स स्थापित की जाएगी. यह प्रोजेक्ट 11 जुलाई, 2025 तक पूरा किया जाएगा.

इससे पहले, 21 फरवरी को रेलटेल को पूर्व मध्य रेलवे से 2,88,14,67,426 रुपये के काम के लिए वर्क ऑर्डर मिला था.  पूर्व मध्य रेलवे के 502.2 मार्ग किलोमीटर में कम घनत्व वाले रेलवे ट्रैक पर कवच (Kavach) का प्रावधान है. इस ऑर्डर को 20 फरवरी 2027 तक पूरा किया जाना है. वहीं, 20 फरवरी को RailTel को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट ने ऑर्डर दिया. रेलटेल, हाई कोर्ट में “डाटा सेंटर इंफ्रा” लगाएगी और उसका मेंटेनेंस भी करेगी. यह काम सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, और कमीशनिंग, और ऑन-साइट मेंटेनेंस (SITC और OnM) के तहत आता है. इस ऑर्डर की कुल कीमत टैक्स सहित 22,44,28,034 रुपए होगी. इस काम को कंपनी ने 19 अगस्त, 2025 तक पूरा करना है.

RailTel Share Price

रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हाई 618 रुपये है, जो इसने 12 जुलाई 2024 को बनाया था. जबकि 52 वीक लो 275.30 रुपये है. अपने हाई से शेयर अभी 54.50 % नीचे है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर 2 हफ्ते में 8%, एक महीने में 20% और 6 महीने में 44% से ज्यादा टूट चुका है. बीते एक साल में शेयर में 38% की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 157% और 3 साल में 203% का शानदार रिटर्न दिया है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top