Uncategorized

₹560 करोड़ की ऑर्डर बुक: Multibagger Stock को मिला ₹255 करोड़ का ठेका |

Jupiter Wagons Share Price: रेलवे के लिए वैगन्स बनाने वाली कंपनी Jupiter Wagons की कंपनी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory को Braithwaite & Co. से 255 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कोलकाता स्थित कंपनी का यह कॉन्ट्रैक्ट 25-टन एक्सल लोड अनुप्रयोगों के लिए 840 मिमी व्यास के 9,140 व्हीलसेट की आपूर्ति से जुड़ा हुआ है. इस सौदे से Jupiter Wagons Limited (JWL) की रेलवे व्हीलसेट निर्माण में मजबूत पकड़ और भी मजबूत होगी.

रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में मजबूती की ओर बढ़ रहा जुपिटर

Jupiter Wagons Limited के प्रबंध निदेशक विवेक लोहिया ने कहा कि कंपनी व्हील और एक्सल निर्माण में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. इसका उद्देश्य भारत के रेलवे बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना और परिवहन क्षेत्र की वृद्धि में योगदान देना है. इस अनुबंध के साथ, कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 560 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो कि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में इसकी बढ़ती उपस्थिति को दर्शाती है.

विस्तार योजनाएं और राजस्व लक्ष्य

Jupiter Wagons की योजना FY26 तक अपने व्हील कारोबार से 600 करोड़ रुपये की आय प्राप्त करने की है, जो कि वर्तमान योगदान से लगभग दोगुना होगा. इसके लिए कंपनी ओडिशा में एक विश्वस्तरीय उत्पादन इकाई स्थापित कर रही है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है.. कंपनी के अनुसार, इसका वर्तमान उत्पादन क्षमता 20,000 फोर्ज्ड व्हील और एक्सल प्रति वर्ष है, जिसे बढ़ाकर 1,00,000 फोर्ज्ड व्हीलसेट प्रति वर्ष करने की योजना है.

कब शुरू होगा उत्पादन?

एक्सल उत्पादन का व्यावसायिक परिचालन दिसंबर 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है. पूरी व्हील और एक्सल उत्पादन इकाई दिसंबर 2027 तक पूरी होने का लक्ष्य रखा गया है.

शेयर में गिरावट

हालांकि कंपनी को बड़ा ठेका मिला है, लेकिन Jupiter Wagons के शेयर आज 3% फिसल गए. इसके पहले शेयर 1% की तेजी दर्ज करता हुआ भी दिखा था. बाजार में यह गिरावट मुनाफावसूली और सेक्टर के दबाव के कारण हो सकती है. निवेशकों की नजर अब कंपनी की विस्तार योजनाओं और आगामी ऑर्डर्स पर बनी रहेगी.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top