Uncategorized

50 रुपए से कम के इस स्मॉलकैप स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, विदेशी ऑर्डर के दम पर शेयर में आई दमदार रैली

 

Blue Cloud Softech Solution Order: हैदराबाद स्थित स्मॉलकैप कंपनी ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (BCSSL) को एक अमेरिकी क्लाइंट के साथ पूरे 3.20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 26 करोड़ रुपये) का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर में 4.33 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है और इसने BSE पर 31.83 रुपए का डे हाई बनाया है. हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग के कारण कंपनी के शेयर में बिकवाली आई और ये लाल निशान पर बंद हुआ है. गौरतलब है कि कंपनी को ये पिछले दो दिन में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले पिनेकल हॉस्पिटल्स इंडिया लिमिटेड से 20 लाख रुपए का ऑर्डर मिला था.

ऑर्डर के तहत ये काम करेगी कंपनी

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के स्वदेशी AI-आधारित हेल्थकेयर मैनेजमेंट सॉल्यूशन, “ब्लूहेल्थ कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म” के लिए है. यह प्लेटफॉर्म खास तौर पर प्राइमरी हेल्थ सर्विस को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म में दो मुख्य चीजें शामिल हैं. पहला ब्लूहेल्थ-स्क्रीनर,यह एक सॉफ्टवेयर है जो स्वास्थ्य रिकॉर्ड, रियल-टाइम मॉनिटरिंग और एनालिटिक्स को एक साथ जोड़ता है, जिससे प्राइमरी हेल्थ प्रोग्राम्स को बेहतर ढंग से चलाया जा सकता है. दूसरा ब्लूहेल्थ-स्कैनर एक स्कैनिंग मॉड्यूल है जो हेल्थ पैरामीटर्स का सटीक और रियल-टाइम आकलन करता है.

पिनेकल हॉस्पिटल्स से मिला था 20 लाख रुपए का ऑर्डर

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड को इससे पहले 24 फरवरी को पिनेकल हॉस्पिटल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से अत्याधुनिक आउटपेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम (OMS) को लगाने के लिए ऑर्डर मिला था.यह प्रोजेक्ट 20 लाख रुपये  का है, जिसमें GST शामिल है. OMS में घर से सैंपल कलेक्शन, फार्मेसी और लैब इंटीग्रेशन, रियल-टाइम इन्वेंट्री ट्रैकिंग और तेलुगु और अंग्रेजी में मल्टीलिंगुअल वॉइस डिक्टेशन जैसे फीचर्स से लैस होगा. इस सिस्टम को 10 हफ़्तों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र में BSE पर कंपनी का शेयर 30.66 रुपए पर खुला और इसने 31.83 रुपए का डे हाई बनाया. हालांकि, इंट्राडे कारोबार के आखिर में कंपनी का शेयर 0.85% या 0.26 अंकों की गिरावट के बाद 30.25 रुपए पर बंद हुआ है. ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस का 52 वीक हाई 130.50 और 52 वीक लो 23.04 रुपए है. पिछले छह महीने में 71.77% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 2.93% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.32 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top