Markets

Goldman Sachs on Telecom : यहां से 70% तक टूट सकता है वोडाफोन आइडिया, जानिए एयरटेल और इंडस टावर्स पर क्या है राय?

Telecom stocks : साल की शुरुआत से ही BSE टेलीकॉम इंडेक्स में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा शेयर पर अपना टारगेट बढ़ाए जाने के बाद भारती एयरटेल के शेयर मंगलवार को करीब 3 फीसदी बढ़कर निफ्टी के टॉप गेनरों में से एक बन गए। 25 फरवरी के कारोबारी सत्र में वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स में भी मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। गोल्डमैन सैक्स दोनों पर मंदी का रुख बनाए हुए है। उसनेइंडस टावर्स के लिए अपने अनुमानों को घटा दिया है और वोडाफोन आइडिया के लिए मंदी का नजरिया बनाए हुए है।

एयरटेल ने 5G कोर सॉल्यूशन तैनात करने के लिए एरिक्सन के साथ साझेदारी की भी घोषणा की, जो समय के साथ संपूर्ण पैमाने पर 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क में बदलाव को सपोर्ट करेगा। इन बातों को ध्यान में रखते हए गोल्डमैन सैक्स ने भारती एयरटेल के लिए अपने टारगेट प्राइस को 5 फीसदी बढ़ाकर 1,780 रुपये कर दिया है। यह टारगेट पहले 1,700 रुपये का था है। ब्रोकरेज को मौजूदा स्तरों से इस स्टॉक में लगभग 9.2 फीसदी की और बढ़त की उम्मीद है। Goldman Sachs का अनुमान है कि कंपनी को बेहतर ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर ग्रोथ और वायरलेस कारोबार के बढ़ते मार्जिन से फायदा होगा। इसके अलावा उसको भारती के द्वारा किए जाने वाले अनुशासित पूंजीगत व्यय और हाई मार्जिन वाले सेगमेंट की ओर रणनीतिक बदलाव की रणनीति भी पसंद है।

इसके विपरीत, वोडाफोन आइडिया दबाव में बना हुआ है, गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक पर अपनी “सेल” की रेटिंग की पुष्टि की है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 70 फीसदी की तेज गिरावट देखन को मिल सकती। शेयर के हाल ही में 8.04 रुपये पर पहुंचने के बावजूद, ब्रोकरेज ने कमजोर कस्टमर ग्रोथ और टैरिफ ग्रोथ में कमी का हवाला देते हुए अपने वित्त वर्ष 2025-28 के राजस्व और EBITDA अनुमानों में क्रमशः 3 फीसदी और 11 फीसदी तक की कटौती की है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के विकास में बाधा पैदा करने वाली वित्तीय परेशानी चिंता का विषय है।

Goldman Sachs की तरफ से इंडस टावर्स की रेटिंग में भी गिरावट देखने को मिली है। गोल्डमैन सैक्स ने इसके टारगेट प्राइस को 6 फीसदी घटाकर 350 रुपये से 330 रुपये कर दिया है और स्टॉक को “सेल” की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि इंडस टावर्स को एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से बेहतर किराया मिल सकता है। लेकिन उसने या आगाह भी किया है कि नए बुनियादी ढांचे के लिए बढ़े हुए पूंजीगत व्यय से कंपनी के कैश फ्लो और मुनाफे पर असर पड़ सकता है।

25 फरवरी के कारोबारी सत्र में बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 2,574 पर पहुंच गया। साल की शुरुआत से अब तक इस इंडेक्स में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

डिस्क्लेमर:stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top