Business

स्टार्टअप्स पर Wipro का बड़ा दांव, विप्रो वेंचर्स में डालेगी 20 करोड़ डॉलर

Wipro News: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो स्टार्टअप पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी ने आज 26 फरवरी को ऐलान किया है कि यह अपनी वेंचर इकाई विप्रो वेंचर्स में इसकी लेटेस्ट राउंड फंडिंग में 20 करोड़ डॉलर डालेगी। विप्रो वेंचर्स करीब 10 साल पहले बना था और चौथी बार यह फंडिंग जुटा रही है। विप्रो ने प्रेस रिलीज में कहा कि यह शुरुआती से लेकर मिड-स्टेज के स्टार्टअप्स में निवेश बढ़ाएगी। विप्रो के सीईओ और एमडी Srini Pallia का कहना है कि विप्रो वेंचर्स रणनीतिक रूप से ऐसी स्थिति में है कि तकनीकी खोज को लेकर यह दुनिया भर के स्टार्टअप में पैसे लगा सकता है। विप्रो के सीएमडी ने कहा कि निवेश का ऐलान स्टार्टअप को तेजी से आगे बढ़ाने और उन्हें नई चीजों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विप्रो की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

वर्ष 2015 में बनी थी Wipro Ventures

विप्रो वेंचर्स वर्ष 2015 में बनी थी। यह टेक सेक्टर में हाई पोटेंशियल वाली स्टार्टअप को शुरुआती अवस्था में पहचानकर उसमें निवेश करती है। इसका लक्ष्य विप्रो को अपने क्लाइंट्स को अच्छी वैल्यू देने के लिए मजबूत बनाना है। विप्रो वेंचर्स की टीम विप्रो और इसके क्लाइंट्स को नई तकनीक वाले स्टार्टअप्स के ग्लोबल इकोसिस्टम से जोड़ती है। इससे स्टार्टअप को भी फायदा मिल जाता है कि उनकी पहुंच दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियों से संपर्क हो जाता है।

10 साल में 37 स्टार्टअप्स में लगाए पैसे

पिछले 10 वर्षों में विप्रो वेंचर्स ने आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (AI), डेटा और एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स के 37 स्टार्टअप में निवेश किया है। इसने विप्रो के दुनिया भर में 250 से अधिक क्लाइंट्स को सॉल्यूशंस दिए हैं और और 12 सफलतापूर्वक साझेदारी पूरी कर दी है। सीधे इक्विटी निवेश करने के अलावा विप्रो वेंचर्स ने भारत, अमेरिका और इजराइल में शुरुआती चरण में ही एंटरप्राइज-फोकस्ड और साइबरसिक्योरिटी-थीम्ड वेंचर्स फंड्स में पैसे लगाए हैं।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top