Uncategorized

महिंद्रा ग्रुप की इस स्मॉलकैप कंपनी पर ऑर्डर की बरसात, पांच दिन में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर

 

Mahindra EPC Irrigation Order: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन लिमिटेड (Mahindra EPC Irrigation) को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ये ऑर्डर माइक्रो इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड की सप्लाई के लिए है, जो कम्युनिटी माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के तहत है. गौरतलब है कि पिछले पांच दिन में कंपनी को मिला ये दूसरा बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले कंपनी को माइक्रो इरिगेशन सिस्टम का ऑर्डर मिला था. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन सिस्टम का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.

Mahindra Irrigation EPC Order: कम्युनिटी माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट की तरफ से दिया ऑर्डर

महिंद्रा इरिगेशन सिस्टम की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ठेका असिस्टेंट इंजीनियर, कम्युनिटी माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के ऑफिस की तरफ से दिया गया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत,महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन लिमिटेड लगभग 2359 हेक्टेयर  जमीन के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली लगाएगी. इस कॉन्ट्रैक्ट में ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर इरिगेशन जैसी सिंचाई प्रणाली शामिल है. यह ठेका लगभग 11.79 करोड़ रुपये का है. कंपनी को यह काम 12 महीने यानी एक साल के अंदर पूरा करना होगा.

Mahindra Irrigation EPC Order: 11.11 करोड़ रुपए का मिला था प्रोजेक्ट

महिंद्रा इरिगेशन सिस्टम को इससे पहले 21 फरवरी को  असिस्टेंट इंजीनियर, कम्युनिटी माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के ऑफिस की तरफ से ऑर्डर दिया गया है. इसके तहत, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन लिमिटेड को लगभग 2223 हेक्टेयर जमीन के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की सप्लाई करनी होगी. इस ऑर्डर की कुल कीमत लगभग 11.11 करोड़ रुपये है. कंपनी को यह काम 12 महीने में पूरा करना होगा. यह कॉन्ट्रैक्ट भारत के अंदर का ही है.

Mahindra Irrigation EPC Share: तेजी के साथ बंद हुआ ये शेयर

मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान महिंद्रा इरिगेशन सिस्टम का शेयर 0.95% या 1.15 अंकों की तेजी के साथ 122.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.07 % या 0.08 अंक चढ़कर 121.39 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 179.65 रुपए और 52 वीक लो 96.50 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 7.72% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 10.38% तक गिर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 339.09 करोड़ रुपए है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top