Uncategorized

पारले-G की शाउना चौहान बोलीं- मेहनत का विकल्प नहीं: फैमिली बिजनेस का टर्नओवर 8 हजार करोड़ पहुंचाया; MP में करेंगी 600 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

शाउना चौहान ने कहा- आने वाले दो-तीन साल में ग्वालियर में हमारा प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।

.

ये कहना है पारले एग्रो की सीईओ शाउना चौहान का। शाउना ने 22 साल की उम्र में अपने पिता के बिजनेस को संभाला था। उनके साथ दोनों बहनें भी फैमिली बिजनेस संभाल रही हैं। साल 2024 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 हजार करोड़ रहा है।

भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने पहुंचीं शाउना ने मध्यप्रदेश को इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर प्लेस बताया। उन्होंने कहा कि मंडीदीप में पारले एग्रो का प्लांट पहले से है। अब ग्वालियर में 600 करोड़ रुपए से नया प्लांट खोलने की योजना है। पढ़िए, शाउना से दैनिक भास्कर की खास बातचीत…

सवाल: कम उम्र में पिता के बिजनेस को संभाला, क्या चुनौतियां आईं? जवाब: जब मैंने पारले एग्रो जॉइन किया, तब मैं एक विरासत का हिस्सा बनने जा रही थी। साथ ही एक विकसित हो रहे उद्योग में कदम रखने जा रही थी। मेरी सबसे बड़ी चुनौती थी कि मैं सिर्फ अपने पद के कारण नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और काबिलियत से पहचान बनाऊं।

इसके लिए मैंने बिजनेस को गहराई से समझा। मेरे पिता मेरे सबसे बड़े मार्गदर्शक थे। मैंने अपने बिजनेस को समझने, उसकी संस्कृति और मूल्यों को सीखने में ज्यादा समय लगाया।। मैंने हर स्तर पर टीम के साथ काम किया और हर चीज सीखने की कोशिश की। मैंने अधिकार जताने की बजाय भरोसे और आपसी समझ पर जोर दिया।

सवाल: क्या आपको भी खुद को साबित करना पड़ा? जवाब: जब आप फैमिली बिजनेस का हिस्सा बनते हैं तो एक अलग तरह का दबाव और उम्मीदें होती हैं। आमतौर पर लोगों की ये धारणा होती है कि फैमिली बिजनेस में चीजें आसानी से मिल जाती हैं, वास्तव में खुद को साबित करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। ये बताने के लिए कि आपने अपनी जगह खुद की मेहनत से बनाई है।

सवाल: फ्रूटी, एप्पी जैसे ब्रांड शुरू करने का आइडिया कैसे मिला? जवाब: हमेशा कुछ नया करना हमारी सबसे बड़ी ताकत रही है। 1985 में जब हमने फ्रूटी लॉन्च किया तो उस समय आम का रस घर में ही बनाया जाता था। जब हमने इसे पैकेट में लॉन्च किया तो भारत के लोगों के लिए ये नया था। लोगों ने फ्रूटी को रिस्पॉन्स दिया।

इसके बाद 2005 में हमने एप्पी फिज़ लॉन्च किया, जो अपने अनोखे स्वाद, किफायती दाम और शानदार पैकेजिंग के कारण बेहद लोकप्रिय हुआ। हम उपभोक्ताओं की बदलती पसंद के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स में सुधार करते रहते हैं।

सवाल: इन्वेस्टमेंट की नजर से मध्यप्रदेश को कैसा देखती हैं? जवाब: मध्यप्रदेश भारत के बीचों-बीच है, जिससे यह बिजनेस के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहां बिजली और पानी की सुविधा लगातार मिलती है,अच्छी सड़कें और ट्रांसपोर्ट सिस्टम की वजह से ट्रांसपोर्टेशन आसान है। यहां काम करने के लिए अच्छे लोग भी मिलते हैं। इसके अलावा सरकार की नीतियां भी बिजनेस को बढ़ावा देने वाली हैं।

सवाल: मध्यप्रदेश में पारले और कहां निवेश करेगा? जवाब: हमने पिछले 20-25 सालों में भोपाल के पास मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया में निवेश किया है। हमने अपने डेयरी बिजनेस को भी विकसित किया है और यह विस्तार विशेष रूप से मध्यप्रदेश में ही हुआ है। अब हम ग्वालियर में एक और प्लांट स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

इसके लिए हम ग्वालियर में लगभग 600-700 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन सालों में ये प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।

सवाल: पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस कैसे बनाती है? जवाब: मैं अनुशासित और समय की काफी पक्की हूं। यही दो चीजें मुझे अपने काम और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने में मदद करती हैं। मैं अपने बेटे के साथ अच्छा समय बिताने की कोशिश करती हूं लेकिन ये कभी नहीं भूलती हूं कि मेरा काम मेरी प्राथमिकता है।

सवाल: जो महिलाएं एंटरप्रन्योर बनना चाहती है, उनके लिए क्या मैसेज है? जवाब: मैं कहूंगी कि सबसे जरूरी है आत्मविश्वास। अगर आपके पास कोई सपना है और आप कुछ हासिल करना चाहती हैं, तो किसी को भी आपको हतोत्साहित करने की अनुमति न दें। अगर आप खुद पर विश्वास रखती हैं तो बस आगे बढ़ें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

ये खबर भी पढ़ें…

मोदी बोले- 10वीं-12वीं की परीक्षा, इसलिए लेट आया

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया को भारत से बहुत सारी उम्मीदें हैं। वे चाहे सामान्य जन हों, नीतिगत जानकार हों, देश हों या फिर संस्थान हों। पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top