Markets

Stocks to Buy: ऑलटाइम हाई से 45% तक गिरे ये 3 शेयर, अब जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म Jefferies को उम्मीद है कि बाजार में जल्द ही एक शॉर्ट-टर्म बाउंसबैक देखने को मिलेगा। इसी उम्मीद के साथ, ब्रोकरेज ने तीन ऐसे शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, जो इस समय अपने ऑलटाइम हाई से 20% से लेकर 45% तक गिर चुके हैं। Jefferies का कहना है कि इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हैं और हालिया गिरावट के बाद यह अच्छे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में इनमें अब लॉन्ग-टर्म पोजिशन के लिए एंट्री ली जा सकती है।

1. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

इस लिस्ट में पहला शेयर है श्रीराम फाइनेंस। यह शेयर इस समय अपने ऑलटाइम हाई से करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है। जेफरीज ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 710 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 22 फीसदी तेजी के अनुमान को दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कमजोर कमर्शियल व्हीकल (CV) में कमजोरी और एसेट क्वालिटी को लेकर बढ़ते जोखिम के चलते हाल ही में श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

जेफरीज का मानना है कि श्रीराम फाइनेंस के एक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में FY25-FY27 के दौरान 17% CAGR की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। साथ ही इसके ग्रॉस NPA में आगे कोई बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। जेफरीज ने कहा कि ऐसे में हालिया करेक्शन के बाद अब इस स्टॉक का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है।

2. केफिन टेक (KFin Tech)

जेफरीज की लिस्ट में दूसरा शेयर है केफिन टेक। यह शेयर अपने ऑलटाइम हाई से करीब 45 फीसदी तक नीचे आ चुका है। Jefferies का मानना है कि शेयर बाजार की कमजोर सेंटीमेंट की वजह से इस स्टॉक में कुछ ज्यादा ही गिरावट आ गई है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का 40% रेवेन्यू इक्विटी-लिंक्ड है, लेकिन इशूअर सॉल्यूशंस, AIFs और इंटरनेशनल बिजनेस सीधे इक्विटी बाजार पर निर्भर नहीं हैं।

उसने कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ FY25-FY27 के दौरान 17% की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि M&A एक्टिविटी में इजाफे के चलते इसे प्रॉफिट ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकती है। Jefferies ने KFin Tech के शेयर के लिए 1,310 का टार्गेट प्राइस दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 43% की संभावित तेजी को दिखाता है।

3. 360 वन वाम (360 ONE WAM)

तीसरा और आखिरी स्टॉक है, 360 वन वाम। यह शेयर इस समय अपने ऑलटाइम हाई से करीब 24 फीसदी नीचे आ चुका है। जेफरीज ने कहा कि 360 ONE WAM ने हाल ही में B&K Securities कंपनी के अधिग्रहण का ऐलान किया, जिससे इसकी अल्ट्रा-HNI वेल्थ सर्विसेज को और मजबूती मिलेगी। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के पास प्रमोटर नेटवर्क का अच्छा लाभ है, जिससे इक्विटी ब्रोकिंग बिजनेस को स्केल करने के अवसर मिलेंगे। लेकिन साथ ही उसने कंपनी के प्रॉफिट अनुमान में FY26-27 के लिए 6% से 8% तक की कटौती कर दी है।

ब्रोकरेज ने कहा कि मार्केट-टू-मार्केट लॉस और फंड फ्लो में कमी का प्रभाव इस शेयर पर देखने को मिल सकता है। जेफरीज ने 360 वन वाम के शेयर 1270 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top