Markets

Multibagger Stock: इस शेयर ने ₹1 लाख के बना दिए ₹14 लाख, 5 साल में दिया 1368% का बंपर रिटर्न

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक्स की हमेशा तलाश रहती है, क्योंकि ये कम समय में ही उनकी दौलत को कई गुना बढ़ा देते हैं। लेकिन सही मल्टीबैगर स्टॉक ढूंढना आसान नहीं होता। यह बिलकुल घास के ढेर में सूई खोजने जैसा काम है। आज हम आपको ऐसे ही एक शानदार स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज पिछले 5 सालों में 1 लाख रुपये को लगभग 14 लाख रुपये में बदल दिया है। इस दौरान इसने निवेशकों को 1,368% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

इस मल्टीबैगर स्टॉक का नाम है हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)। इस कंपनी ने साल 1949 में कारोबार शुरू किया था और पावर टेक्नोलॉजी व एनर्जी सॉल्यूशंस में माहिर कंपनी है। हिताची एनर्जी इंडिया को पहले ABB Power Products and Systems India Limited के नाम से भी जाना जाता था। यह जापान की कंपनी हिताची एनर्जी की भारतीय इकाई है और ग्लोबल पावर सेक्टर में एक बड़ा नाम है।

कैसा रहा इस स्टॉक का प्रदर्शन?

हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर का भाव पिछले 5 साल में 791 रुपये से बढ़कर 11,619 रुपये तक पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 1,368% का रिटर्न मिला। खासतौर पर, 2023 के अंत से इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई और पिछले एक साल में इसने लगभग 97.49% का रिटर्न दिया है।

हालांकि, बाजार की हालिया गिरावट का असर इस पर भी पड़ा है। पिछले छह महीनों में इस स्टॉक में 3.50% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक 24.94% गिर चुका है, जिससे निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा।

हिताची एनर्जी इंडिया के फाइनेंशियल नतीजे

हालिया दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 1,620.27 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 1,553.74 करोड़ रुपये रहा था। वहीं वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5,237.49 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 137.38 करोड़ रुपये रहा रहा था, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 52.29 करोड़ रुपये था। लेकिन FY23-24 में यह 163.78 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था।

कंपनी का अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) भी इस तिमाही में बढ़कर 32.41 रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 12.34 रुपये था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 13.52% तक पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में 7.07% था। इसी तरह, नेट प्रॉफिट मार्जिन (NPM) 8.48% रहा, जो पिछली तिमाही में 3.37% था।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top