Uncategorized

Closing Bell: महाशिवरात्रि की छुट्टी से पहले निवेशक सतर्क, सेंसेक्स ने 5 दिन से जारी गिरावट को तोड़ा; निफ्टी 22,548 पर सपाट बंद

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली गिरावट के साथ 74,440 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 300 से ज्यादा अंक चढ़कर 74,785 तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20% की बढ़त लेकर 74,602 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) आज गिरावट के साथ 22,516.45 पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह हरे निशान में आ गया था और कारोबार के दौरान 22,625 तक चढ़ गया था। अंत में यह अपनी दिन की बढ़त गंवाते हुए 5.80 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट लेकर 22,547 पर बंद हुआ।

हाई से 13% डाउन शेयर बाजार

शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स सितंबर में अपने रिकॉर्ड हाई से 14% और 13% नीचे चले गए हैं। अर्थव्यवस्था और कंपनियों के दिसंबर नतीजों में मंदी के साथ-साथ विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिक्री और वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के कारण बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट आई है।

बुधवार को बंद रहेंगे बाजार

भारतीय बाजार बुधवार को महाशिवरात्रि के अवकाश के कारण बंद रहेंगे। निफ्टी 50 के मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को एक्सपायर हो जाएगा। इससे निवेशकों के पॉजिशन बदलने पर बाजार में अस्थिरता पैदा हो सकती है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “निवेशकों ने आज कारोबार के दौरान सतर्क रुख अपनाया। वे बुधवार को बाजार बंद होने और गुरुवार को एफएंडओ एक्सपायरी को देखते हुए किसी एग्रेसिव खरीदारी से बचते हुए दिखे।”

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजार सोमवार (24 फरवरी) को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे। पिछले ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 856.65 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 74,454.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 242.55 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top