Uncategorized

Closing Bell: इन 3 वजहों से शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स 857 अंक गिरा; निफ्टी 22,547 पर बंद, निवेशकों के ₹5 लाख करोड़ डूबे

Stock Market Crash: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार (24 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में बंद हुआ। भू-राजनीतिक संकट, अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट धीमी रहने और टैरिफ चिंताओं समेत विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने लगातार पांचवें दिन बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 400 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 74,893 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74,387.44 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 856.65 अंक या 1.14% की गिरावट लेकर 74,454.41 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट लेकर 22,609 पर ओपन हुआ। अंत में यह 242.55 अंक या 1.06% की गिरावट लेकर 22,553.35 पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, ज़ोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, नेस्ले और आईटीसी बढ़त में रहने में कामयाब हुए।

शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट की वजह?

1. अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट धीमी रहने की आशंका और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली की चिंताओं ने निवेशकों को आज सबसे ज्यादा परेशान किया।

2. इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचसीएल टेक, टीसीएस, इन्फोसिस जैसे शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार पर दबाव बढ़ गया और दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में रहे।

3. बाज़ारों में सोमवार को गिरावट का एक अन्य कारण रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान को लेकर चिंताएं भी रहा। रूस ने रविवार को यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से अपना सबसे बड़ा एकल ड्रोन हमला किया। दोनों देश के बीच 24 फरवरी 2022 को युद्ध शुरू हुआ था।

निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये की चपत

शेयर बाजार में सोमवार को आई बड़ी गिरावट से निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को घटकर 397,81,410 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि शुक्रवार को यह 402,95,043 करोड़ रुपये था। इस तरह लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5,13,633 करोड़ रुपये घटा है।

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top