Uncategorized

Auto Stocks: बजाज और महिंद्रा समेत ये ऑटो शेयर कराएंगे मोटी कमाई! ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह; 42% तक मिल सकता है रिटर्न

Auto Stocks: शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली और अमेरिका के टैरिफ वॉर को लेकर बाजार में घबराहट का माहौल है। देसी कंपनियों के नरम तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। बाजार में कमजोर मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने ऑटो सेक्टर की कंपनियों के दिसंबर तिमाही के प्रदर्शन का आकलन किया है। साथ ही ऑटो सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में बजाज ऑटो, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, अशोक लीलैंड और टीवीएस मोटर जैसे शेयर शामिल हैं।

दिसंबर तिमाही पीवी सेगमेंट का मजबूत प्रदर्शन

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑटो सेक्टर के पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट ने दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। हमारी कवरेज में शामिल ओईएम शेयरों में पिछले साल की तुलना में मजबूत वृद्धि देखी है। इसका नेतृत्व पीवी ओईएम मेंअच्छी वृद्धि के कारण हुआ। पीवी सेगमेंट में वृद्धि को मजबूत फेस्टिव डिमांड और प्रीमियमीकरण की ओर बदलाव से समर्थन मिला।

ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही में मजबूत उपभोक्ता भावना के साथ ग्रामीण मांग में सुधार ने दोपहिया उद्योग की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट को चुनौतीपूर्ण H1FY25 का सामना करना पड़ा, लेकिन तिमाही की दूसरी छमाही में बेहतर सरकारी खर्च के कारण इसमें सुधार के संकेत दिखने लगे हैं।

बजट 2025 का ऑटो सेक्टर पर पॉजिटिव असर

ब्रोकरेज ने कहा कि बजट 2025 का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक है। हमारा मानना है कि उम्मीद करते हैं कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र मजबूत मांग बनाए रखेगा, जो नई टैक्सेशन पॉलिसी के कारण बढ़े हुए उपभोक्ता खर्च से समर्थित है।

साथ ही कृषि उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट 2025 में घोषित सरकारी पहलों से सहायता प्राप्त ग्रामीण मांग में वृद्धि जारी रहेगी। यह दो पहिया सेगमेंट और पीवी सेगमेंट में एंट्री-लेवल कारों के लिए पॉजिटिव होगा।

ट्रंप का टैरिफ वॉर का ऑटो सेक्टर पर क्या असर?

ब्रोकरेज के अनुसार, अमेरिकी बाजार में न्यूनतम जोखिम के कारण अमेरिकी टैरिफ का भारत के ऑटो सेक्टर पर सीमित प्रभाव रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 फरवरी, 2025 को घोषणा की कि वह लगभग 25% ऑटो टैरिफ लगाने का इरादा रखते हैं। हमारा मानना ​​है कि इस विकास का हमारे कवरेज के तहत ओईएम पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि अमेरिका हमारे कवरेज के तहत किसी भी कंपनी के लिए एक प्रमुख निर्यात बाजार नहीं है।( टाटा मोटर्स हमारे कवरेज का हिस्सा नहीं है)।

ब्रोकरेज ने इन 3 Stock को बनाया टॉप पिक

ब्रोकरेज ने महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, लुमक्स इंडस्ट्रीज और गेब्रियल इंडिया को लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से टॉप पिक बनाया है। साथ ही इनमें 42% अपसाइड का टारगेट दिए है।

Mahindra & Mahindra: रेटिंग BUY | टारगेट प्राइस 3790| अपसाइड 42%|

चॉइस ब्रोक्रिंग ने महिंद्रा एन्ड महिंद्रा पर अपनी BUY रेटिंग को बरक़रार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 3790 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 42% का अपसाइड दिखा सकता है। शुक्रवार को महिंद्रा एन्ड महिंद्रा का शेयर 2668 रुपये पर बंद हुआ था।

Lumax Industries: रेटिंग BUY | टारगेट प्राइस 3260| अपसाइड 42%|

ब्रोकरेज ने वाहनों की लाइट जैसे कंपोनेंट बनाने वाली ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज पर भी BUY रेटिंग दी है। साथ ही 3260 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर भविष्य में 42% का रिटर्न दे सकता है।

Gabriel India: रेटिंग BUY | टारगेट प्राइस 565| अपसाइड 18%|

ब्रोकरेज ने आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स बनाने वाली गेब्रियल इंडिया को भी टॉप पिक में शामिल करते हुए BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक पर 565 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर भविष्य में 18% का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज ने इन ऑटो स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top