Markets

23000 के ऊपर बंद होने पर निफ्टी में 30000 का स्तर मुमकिन, बाजार में बरसेगा बेहिसाब पैसा- सुशील केडिया

मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया का कहना है कि वे निफ्टी के 30,000 का लक्ष्य हासिल करने के अपनी बात पर अभी भी कायम हैं। उनका कहना है कि निफ्टी के फिर से 23,000 के ऊपर बंद होने पर वो 30,000 के लक्ष्य का इंतजार करेंगे। उसके बाद निफ्टी 32000 तक भी जा सकता है। सुशील की राय है कि बाजार में इस समय बिकवाली करके कमाई के मौके नहीं हैं। बिकवाली करके 5 फीसदी से ज्यादा कमाई नहीं हो सकती है।

सुशील केडिया गिरावट के बाद खरीदारी के कई सारे मौके बने हैं। बिकवाली की रणनीति अब ज्यादा कारगर नहीं होगी। यहां से बाजार घूम सकता है और खरीदारी बढ़ सकती है। एफएंडओ के 220 से ज्यादा स्टॉक ऐसे हैं जो जोरदार तेजी के लिए तैयार है। इस तेजी में 20-30 फीसदी रिटर्न देने वाले स्टॉक अंडरपरफार्मर होंगे। तमाम शेयरों में 70-80 तक रिटर्न देखने को मिलेगा।

सुशील केडिया का कहना है कि ऑटो सेक्टर में अब सारे के सारे टू व्हीलर शेयरों में अल्ट्रा आउट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। लेकिन ऑटो में M&M से दूर रहेंगे। टाटा मोटर्स में 1200 रुपए का स्तर मुमकिन है। सीमेंट में इस समय सुशील की दो सबसे बेहतर पिक्स ACC और AMBUJA सीमेंट हैं। इन दोनों शेयरों में जो भी कोहरा मचना था मच चुका है। अब यहां से इनमें डबल होने के चांस नजर आ रहे हैं।

 

इंजीनियरिंग और कैपेक्स से जुड़े शेयरों में लॉर्सन एंड ट्यूब्रो अब अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 4500 रुपए के चाल बनेगी, हालांकि ये अभी शुरू नहीं हुई है। सीमेंस, एबीबी और कमिंस का करेक्शन भी पूरा हो गया है। अब ये सब शेयर अब हाई बनाने के लिए तैयार हैं। इनमें पिछले हाई से बहुत ज्यादा ऊंचे हाई बनेंगे। बैंकिंग के अंदर स्मॉल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और स्मॉल प्राइवेट बैंक जोरदार तेजी के लिए तैयार हैं। इन शेयरों में अब बेहिसाब पैसा बरस सकता है। आरबीएल और बंधन बैंक में 1 साल में जोरदार तेजी देखने को मिल सकतीा है। इंश्योरेंस के सभी शेयरों पर बुलिश नजरिया है। जोमैटो में भी यहां से 100 रुपए की तेजी देखने को मिल सकती है। छोटे फार्मा शेयरों में आगे 40 फीसदी तक की तेजी संभव है। BIOCON, LAURUS LAB और SHILPA MEDICARE जोरदार तेजी के लिए तैयार हैं। हालांकि लार्ज कैप फॉर्मा से दूर रहने की सलाह होगी।

डिस्क्लेमर:stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top