Uncategorized

23% टूटने के बाद दौड़ने को तैयार ये PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, ₹381 तक जाएगा भाव

भारत की प्रमुख manganese ore (मैंगनीज अयस्क) खनन कंपनियों में से एक MOIL (Manganese Ore India Limited) ने हाल ही में अपनी तिमाही रिपोर्ट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कंपनी ने तिमाही परिणामों में प्रोडक्शन और सेल्स दोनों में बड़ी ग्रोथ दर्ज की है। इस रिपोर्ट के आधार पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने MOIL स्टॉक पर BUY रेटिंग जारी की है, साथ ही टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया है। तो चलिए जानते हैं क्यों इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी जा रही है और कंपनी के भविष्य के बारे में क्या खास है।

MOIL स्टॉक रेकमंडेशन

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के अनुसार, MOIL के स्टॉक पर BUY रेटिंग जारी की गई है, और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹381 कर दिया गया है। इसका मुख्य कारण कंपनी का मजबूत प्रदर्शन और इसके भविष्य में ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी ने 3QFY25 में 460 KT (किलोटन) प्रोडक्शन और 388 KT सेल्स की, जो साल दर साल (YoY) 12.8% और पिछली तिमाही (QoQ) से 30.2% ज्यादा है। खासकर जनवरी में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें 160 KT प्रोडक्शन और 157 KT सेल्स की, जो पिछले साल से 17% ज्यादा थी। इस तरह की ग्रोथ से यह संकेत मिलता है कि कंपनी का बिजनेस मजबूत हो रहा है।

कंपनी की योजना और भविष्य का आउटलुक

MOIL अपनी प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के लिए बहुत एक्टिव है। कंपनी ने FY24 में 2.5 mtpa प्रोडक्शन कैपेसिटी हासिल की थी, और FY25 के अंत तक इसे 3.4 mtpa तक बढ़ाने का टारगेट है। इसी तरह, FY30 तक कंपनी का टारगेट इसे 5 mtpa तक ले जाना है। इसके साथ ही कंपनी इंटरनेशनल हाई ग्रेड मैंगनीज ओर की कीमतों में भी ग्रोथ को देख रही है।

भारत में मैंगनीज ओर की मांग बढ़ रही है, और यह 2030 तक लगभग 11 mtpa तक पहुंच सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए, MOIL का कहना है कि इसका प्रोडक्शन और सेल्स दोनों बढ़ेंगे।

क्यों बढ़ा टारगेट प्राइस?

MOIL का टारगेट प्राइस ₹381 बढ़ाने का कारण कंपनी के मजबूत प्रोडक्शन और सेल्स प्रदर्शन के साथ-साथ मैंगनीज ओर की कीमतों में ग्रोथ है। जनवरी और फरवरी 2025 में कंपनी ने 1%-5% तक कीमतों में ग्रोथ की, जो उसके 4QFY25 के रेवेन्यू को और मजबूत करेगा। इसके अलावा, भारत में स्टील की बढ़ती डिमांडके साथ-साथ मैंगनीज ओर की जरूरत भी बढ़ने वाली है, जो MOIL के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल है।

कुल मिलाकर, MOIL का मजबूत प्रोडक्शन, बेहतर सेल्स और वैश्विक मैंगनीज कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ कंपनी के आने वाले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है। यही कारण है कि एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹381 रखा है। आज BSE पर MOIL का शेयर 311.70 रुपये पर बंद हुआ। टारगेट प्राइस के आधार पर लॉन्ग टर्म में ये आपको 22% का रिटर्न दे सकता है।

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top