Markets

लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश का यह मौका हाथ से निकल गया तो बाद में पछताना पड़ेगा, जानिए क्यों

अगर आप शेयरों में निवेश से मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपको इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। दिग्गज शेयरों की वैल्यूएशन अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं। पता नहीं इतना अट्रैक्टिव वैल्यूशन पर दिग्गज शेयरों में निवेश करने का मौका आपको फिर कब मिलेगा। नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 10 सालों में निफ्टी ने ज्यादातर बार अपना बॉटम 20 के पीई लेवल के करीब बनाया है। इस हिसाब से जब निफ्टी का पीई इस लेवल के करीब आ गया है तो लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश करने का यह सही समय है।

अभी निफ्टी का पीई 20.35

Nifty में अभी 12 महीने के ट्रेलिंग बेसिस पर 20.35 के पीई पर ट्रेडिंग हो रही है। मार्केट में रिकवरी शुरू होते ही वैल्यूएशन बढ़ने लगेगी। फिर, अट्रैक्टिव प्राइस पर लार्जकैप स्टॉक्स (Largecap Stocks) में निवेश का मौका हाथ से निकल जाएगा। कुमार ने सरकारी पावर फाइनेंस कंपनियों, सरकार बिजली बनाने वाली कंपनियों और कुछ पावर एंसिलियरी एमएनसी के शेयरों को निवेश के लिए अच्छा बताया। उन्होंने प्राइवेट बैंकों की वैल्यूएशन को भी अट्रैक्टिव बताया।

प्राइवेट बैंकों की वैल्यू भी अट्रैक्टिव

कुमार ने कहा कि निफ्टी में शामिल प्राइवेट बैंक का प्राइस-टू-बुक रेशियो 12 महीनों के ट्रेलिंग बेसिस पर करीब 2.2 है। यह इतिहास में सबसे कम है। कुमार के पास फंड मैनेजमेंट और इनवेस्टमेंट एडवायजरी का 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैंकों की वैल्यूएशन ऐसी है, जिसे हाथ से निकलने नहीं दिया जा सकता।

टैरिफ के असर को लेकर तस्वीर धुंधली

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और उसके पड़ने वाले असर के बारे में उन्होंने कहा कि यह मसला ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए बड़ा रिस्क है। इससे कई सेक्टर में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो सकती है। अगले कुछ हफ्तों में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। ट्रंप ने कहा है कि वह 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर सकते हैं। अब तक रेसिप्रोकल टैरिफ के डिटेल नहीं आए हैं। अगले कुछ महीनों में अमेरिका और इंडिया की व्यापारिक बातचीत होने वाली है। अमेरिका ने इंडिया के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाकर 500 अरब डॉलर पहुंचाने की बात कही है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top