Uncategorized

Pharma Stock की लगातार एक साल से हो रही थी बिकवाली, एक खबर आते ही 9% चढ़ा भाव

Pfizer के शेयरों ने सोमवार को बाज़ार में धूम मचा दी। शेयर भाव में जबरदस्त उछाल आया और यह 8.6 प्रतिशत बढ़कर ₹4,448.35 तक पहुंच गया। यह बढ़त तब आई जब कंपनी के बोर्ड ने मायलान फार्मास्यूटिकल्स के साथ एक खास मार्केटिंग और सप्लाई डील को हरी झंडी दिखाई।

बाजार के अंत तक Pfizer का शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर ₹4187.90 पर टिका था। इसी समय बीएसई सेंसेक्स का हाल उलट था, जो 1.14 प्रतिशत गिरकर 74,454.41 पर आ गया था। Pfizer की मार्केट कैपिटल अब ₹19,835.53 करोड़ हो गई है। इस शेयर का 52 हफ्तों का हाई ₹6,452.85 और लो ₹4,012.65 रहा है।

इस डील के तहत Pfizer और मायलान मिलकर दो खास ब्रांड्स, एटिवन और पेसिटेन को भारत में बेचेंगे। यह समझौता अगले पांच साल तक चलेगा। कंपनी के बोर्ड ने एक बैठक में, जो 20 फरवरी से शुरू हुई और 21 फरवरी को खत्म हुई, मायलान के साथ इस खास समझौते की मंजूरी दे दी। माइलन का केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS) चिकित्सा क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है और यह विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ काम करता है। माइलन के साथ यह समझौता कंपनी के उत्पादों को बेहतर तरीके से फैलाने और क्लिनिक में लाने में मदद करेगा।

Pfizer एक विश्वविख्यात फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो तरह-तरह की दवाइयों और वैक्सीन का निर्माण करती है। कंपनी ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और वैक्सीन सहित कई चिकित्सा क्षेत्रों में शोध में लगी हुई है। हाल ही में, इसकी सबसे बड़ी सफलता कोविड-19 वैक्सीन रही, जिसे बायोएनटेक के साथ मिलकर विकसित किया गया और जिसे महामारी से लड़ने के लिए तुरंत उपयोग की मंजूरी मिली।

बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने लगातार गिरावट ही देखी है। बहरहाल, इस ऑर्डर के बाद तेजी को देखते हुए निवेशकों को राहत जरूर मिली होगी।

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top