Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते दो नए आईपीओ खुलेंगे, मेन बोर्ड रहेगा सूना, 5 की होगी लिस्टिंग

नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में दो नए आईपीओ की एंट्री हो रही है। ये दोनों आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। यानी मेन बोर्ड से कोई भी नया आईपीओ नहीं खुलेगा। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो इन आईपीओ में दांव लगा सकते हैं। वहीं अगले हफ्ते 5 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।

1. Nukleus Office Solutions Ltd

इस आईपीओ का इश्यू साइज 31.70 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे 13.55 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 24 फरवरी को खुलेगा और 27 को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 4 मार्च को हो सकती है।

प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। वहीं इश्यू प्राइस 234 रुपये है। एक लॉट में 600 शेयर हैं। इसके लिए 1.40 लाख रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम एक लॉट की बुक करा सकेंगे।

2. Shreenath Paper Products Ltd

यह भी एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 23.36 करोड़ रुपये है। इसमें भी कंपनी सारे 53.10 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 25 फरवरी को खुलेगा और 28 को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 5 मार्च को हो सकती है।

इसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। वहीं इश्यू प्राइस 44 रुपये है। एक लॉट में 3000 शेयर हैं। इसके लिए 1.32 लाख रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम एक लॉट की बुक करा सकेंगे।

क्या है ग्रे मार्केट में भाव?

ग्रे मार्केट में दोनों आईपीओ का भाव संडे सुबह 10 बजे तक कुछ नहीं था। यानी इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) जीरो था। हालांकि यह जीरो ही रहे, यह कहना मुश्किल है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में इनका जीएमपी बढ़ जाए।

इनकी होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में 5 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। ये इस प्रकार हैं:

मेन बोर्ड

Quality Power Electrical Equipments Limited: 24 फरवरी

एसएमई सेगमेंट

Tejas Cargo India Limited: 24 फरवरी
Royalarc Electrodes Limited: 24 फरवरी
HP Telecom India Limited: 28 फरवरी
Swasth Foodtech India Limited: 28 फरवरी

नोट: तारीखों में बदलाव मुमकिन।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top