Markets

Gainers & Losers: तीन सेक्टर की मार्केट को ऊपर लाने की कोशिश फेल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: फार्मा, एफमसीजी और ऑटो शेयरों ने मार्केट को ऊपर लाने की कोशिश की लेकिन किसी और सेक्टर से सपोर्ट नहीं मिला। हर तरफ ताबड़तोड़ बिकवाली का माहौल रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 856.65 प्वाइंट्स यानी 1.14% गिरकर 74454.41 और निफ्टी भी 1.06% यानी 242.55 प्वाइंट्स फिसलकर 22553.35 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

M&M । मौजूदा भाव: ₹2710.00 (+1.58%)

तीन ब्रोकरेजेज के पॉजिटिव रुझान पर पैसेंजर वेईकल और ट्रैक्टर बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी इंट्रा-डे में 1.83% उछलकर ₹2716.50 पर पहुंच गए। आज सेंसेक्स का यह टॉप गेनर है। बर्न्स्टीन ने इसका टारगेट प्राइस ₹3650, जेफरीज ने ₹4,075 और गोल्डमैन ने ₹3,800 फिक्स किया है।

Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹1965.50 (+0.64%)

शुक्रवार 21 फरवरी को एसएंडपी ने कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग अपग्रेड कर बीबीबी (-) से अपग्रेड कर बीबीबी कर दी तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 0.87% उछलकर ₹1970.00 पर पहुंच गए। इसकी रेटिंग इसलिए अपग्रेड हुई है क्योंकि आरबीआई ने नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जोड़ने पर लगी रोक हटा ली। आज यह सेंसेक्स का दूसरा टॉप गेनर है।

SBC Exports । मौजूदा भाव: ₹19.40 (+1.73%)

SBC Exports को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के जरिए हायर एडुकेशन डिपार्टमेंट दिल्ली से ₹11.13 करोड़ का ऑर्डर मिला तो इंट्रा-डे में शेयर 1.73% उछलकर ₹19.40 पर पहुंच गए।

RailTel Corporation of India । मौजूदा भाव: ₹306.50 (+0.39%)

रेलटेल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 288.15 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला तो शेयर इंट्रा-डे में 3.29% उछलकर ₹315.35 पर पहुंच गए।

Indigo । मौजूदा भाव: ₹4521.00 (+0.25%)

सिटी ने इंडिगो को 90 दिनों की पॉजिटिव कैटेलिस्ट सूची में डाला तो इंडिगो के शेयर आज लगातार छठे दिन उछल गए। आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 1.42% उछलकर ₹4573.75 पर पहुंच गए।

ढह गए ये शेयर

NTPC Green । मौजूदा भाव: ₹98.45 (-6.77%)

एनटीपीसी ग्रीन के 18.33 करोड़ शेयरों के तीन महीने का लॉक-इन आज खत्म होने पर शेयर इंट्रा-डे में 8.90% टूटकर ₹96.20 पर आ गया था। पहली बार आज यह ₹100 के नीचे आया है। इससे पहले 11 फरवरी को यह ₹108 के आईपीओ प्राइस के नीचे आया था और तब से इसके नीचे ही है।

Quality Power । मौजूदा भाव: ₹387.05 (-8.93%)

क्वालिटी पावर के ₹425 के शेयर आज ₹432.05 पर लिस्ट होने के बाद बिकवाली के माहौल में मुनाफावसूली के दबाव में आ गए और इंट्रा-डे में यह 10.11% टूटकर ₹382.05 पर आ गया।

HCL Tech । मौजूदा भाव: ₹1644.40 (-3.32%)

TCS । मौजूदा भाव: ₹3674.90 (-2.93%)

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1764.15 (-2.81%)

अमेरिका में कंज्यूमर सेंटिमेंट 15 महीने के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते महंगाई का साया लंबे समय तक बने रहने की आशंका है। चूंकि भारतीय आईटी कंपनियां अपने सर्विस एक्सपोर्ट्स के लिए अमेरिका पर अधिक निर्भर हैं तो इनके शेयरों को झटका लगा। सेंसेक्स का टॉप लूजर एचसीएलटेक इंट्रा-डे में 3.73% फिसलकर ₹1637.45, टीसीएस 3.04% गिरकर ₹3670.65 और इंफोसिस 3.59% गिरकर ₹1750.00 पर आ गया।

(सभी भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top