Markets

Federal Bank shares Price में दिखा उछाल, बैंक के नये ग्रोथ रोडमैप से बुलिश हुए ब्रोकरेज, जानें टारगेट प्राइस

Federal Bank share Price: फेडरल बैंक के शेयर बाजार में आज फोकस में रहेंगे। बैंक ने 3 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। बैंक में नए MD&CEO के रूप में KVS मणियन ने कार्यभार संभाला है। नए MD&CEO, KVS मणियन ने 3 साल में ग्रोथ के लिए नया ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। बैंक को NIMs 3.52% तक रहने की उम्मीद है। इसके जरिये फेडरल बैंक को देश के टॉप 3 निजी बैंकों में शामिल करने की कोशिश की जायेगी। टॉप 6 बैंकों के स्तर तक RoA लाएंगे। बैंक के नये रोडमैप के साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। सिटी और नुआमा दोनों ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर बुलिश रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है।

बैंक के शेयर में आज तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बैंक का स्टॉक सुबह 10.04 बजे 1.33 परसेंट या 2.40 रुपये चढ़कर 182.25 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON Federal Bank

 

सिटी ने फेडरल बैंक पर कहा कि बैंक ने ब्रेकथ्रू फेज रोडमैप दिया है। इसका एक्जिक्यूशन अहम है। बैंक ने 3 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक का मुनाफा और RoA के साथ ग्रोथ पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही बैंक का कम बचत वाले सेगमेंट/MSME/मिड कैरपोरेट, नेक्स्ट जेन पर फोकस रहेगा। सिटी का कहना है कि FY27 बुक के 1.1x पर वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 242 रुपये तय किया है।

नुआमा ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 215 रुपये तय किया है। स्ट्रैटेजी मीट में CEO ने 12 थीम सुझाए हैं। बैंक के CEO का RoA बढ़ाने के लिए 12 थीम पर फोकस दिखाई दे रहा है। उनका मानना है कि टॉप 6 बैंकों के स्तर तक इस बैंक का RoA लाएंगे। इसके साथ ही बैंक प्रोडक्ट, डिजिटल और डिस्ट्रीब्यूशन पर निवेश कर रही है।नुआमा का कहना है कि FY28 तक टॉप 6 बैंकों के स्तर तक RoA लाने का लक्ष्य नजर आ रहा है। बैंक द्वारा अफोर्डेबल हाउसिंग, सेकेंड हैंड CVs और ट्रैक्टर के प्रोडक्ट लॉन्च किये जायेंगे।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top