Uncategorized

AI की आंधी ने उड़ाई आईटी सेक्टर की नींद, क्या CLSA की इस रिपोर्ट से सांस ले पाएंगे निवेशक?

 

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारतीय IT सेक्टर को लेकर पॉजिटिव दृष्टिकोण बनाए रखा है. फर्म का मानना है कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, जनरेटिव AI (GenAI) और BFSI सेक्टर में सुधार से भारतीय IT कंपनियों को आने वाले वर्षों में मजबूत ग्रोथ देखने को मिलेगी. CLSA की रिपोर्ट के अनुसार, FY26 में भारतीय IT सेक्टर के लिए कई सकारात्मक संकेत हैं, जो ग्रोथ को रफ्तार देंगे. इनमें बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर की मजबूती, टेलीकॉम इंडस्ट्री में डील्स और कस्टम AI सॉल्यूशंस का बढ़ता उपयोग शामिल हैं.

जनरेटिव AI बनेगा बड़ा रेवेन्यू ड्राइवर  

CLSA के मुताबिक, जनरेटिव AI (GenAI) भारतीय IT कंपनियों के लिए भविष्य में बड़ा रेवेन्यू स्रोत बन सकता है. बड़ी भाषा मॉडल्स (LLMs) की कमोडिटाइजेशन से IT कंपनियों को कस्टम AI एजेंट विकसित करने का अवसर मिलेगा, जिससे क्लाइंट्स की मांग बढ़ सकती है. BFSI सेक्टर डिस्क्रिशनरी डिमांड रिवाइवल के चलते ग्रोथ के रास्ते पर है. क्लाइंट्स फिर से IT कंपनियों को नए प्रोजेक्ट्स दे रहे हैं.

टेलीकॉम सेक्टर में चुनौतियां बरकरार  

कमजोर सेक्टोरल इंडिकेटर्स के बावजूद, टेलीकॉम इंडस्ट्री में लागत-केंद्रित (cost-focused) डील्स हो रही हैं. हालांकि, डील प्राइसिंग पर दबाव बढ़ सकता है, क्योंकि कंपनियां कम कीमतों पर प्रोजेक्ट हासिल करने की कोशिश कर रही हैं. CLSA का कहना है कि EPAM और Globant जैसी प्रोडक्ट-फोकस्ड कंपनियों ने मजबूत गाइडेंस दी है, जिससे भारतीय IT कंपनियों के लिए भी सकारात्मक संकेत हैं.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top