Uncategorized

₹85 लाख करोड़ का नुकसान! Adani समेत कई शेयरों में भारी गिरावट, क्या अब खरीदारी का मौका? जानें एक्सपर्ट्स की राय

सितंबर 2024 में शेयर बाजार ने अपना ऊपरी स्तर छुआ था, लेकिन उसके बाद से हालात बदल गए हैं। लगातार गिरावट के कारण लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की कीमतें लुढ़क गई हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सुनहरा मौका है?

272 बड़े शेयर 20% से ज्यादा टूटे

Samco Securities की रिपोर्ट बताती है कि 500 टॉप कंपनियों में से 272 के शेयर अपने सितंबर 2024 के स्तर से 20% से ज्यादा गिर चुके हैं। यानी शेयर बाजार का आधे से ज्यादा हिस्सा भारी नुकसान में है। Samco Securities के रिसर्च एनालिस्ट अमर नंदू का कहना है कि गिरावट के समय शेयर खरीदना एक स्मार्ट मूव हो सकता है, क्योंकि जब बाजार ऊपर जाएगा, तो इन स्टॉक्स में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिल सकता है।

नंदू का आगे कहना है कि आगे और गिरावट का जोखिम बना हुआ है, लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौजूदा स्तरों पर रणनीतिक निवेश का अच्छा मौका हो सकता है।

Adani Group के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

कुछ बड़े शेयरों को इस करेक्शन में सबसे ज्यादा झटका लगा है, खासकर Adani Group के स्टॉक्स:

Adani Green Energy – 63% गिरावट
Adani Energy Solutions – 54% गिरावट

इसके अलावा, BHEL, Trent, ABB India, Gail India, Samvardhana Motherson International, Bharti Airtel और BPCL जैसे बड़े स्टॉक्स के PE रेशियो में भी भारी गिरावट आई है।

85 लाख करोड़ की संपत्ति डूबी, लेकिन उम्मीद बाकी?

Equinomics Research के प्रमुख जी. चोक्कलिंगम के अनुसार, इस गिरावट में भारतीय बाजार से करीब ₹85 लाख करोड़ की संपत्ति मिट गई है। सेंसेक्स का PE रेशियो 21x पर आ गया है, और अगर Zomato को हटाया जाए, तो यह और भी कम हो सकता है।

उन्होंने बताया कि स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स ने सितंबर 2024 के हाई से ₹46 लाख करोड़ की मार्केट कैप गंवा दी है। लेकिन इस गिरावट के साथ बेहतरीन कंपनियों के स्टॉक्स अब सस्ते मिल रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में इन शेयरों में खरीदारी बढ़ सकती है।

किन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट?

Samco Securities की रिपोर्ट के अनुसार, मिडकैप कैटेगरी में Hitachi Energy, ACC, Adani Wilmar और Godrej Properties, जबकि स्मॉलकैप स्टॉक्स में Swan Energy, Whirlpool of India, Inox Wind और Sonata Software के PE रेशियो में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top