Uncategorized

स्विगी की घाटे वाली डिलीवरी! इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, दो महीने में 30% से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के शेयरों ने निवेशकों का नुकसान कर दिया है। हालांकि आज सोमवार को इसमें कुछ तेजी जरूर आई, लेकिन यह नुकसान की भरपाई नहीं कर पाई। स्थिति ऐसी है कि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है। बात अगर इस साल के शुरुआती दो महीनों की करें तो इसमें 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

सोमवार को यह शेयर 1.18% की तेजी के साथ 364.95 रुपये पर बंद हुआ। 17 फरवरी में इसमें कुछ तेजी दिखाई दे रही है। लेकिन यह तेजी उतनी नहीं है जो निवेशकों राहत दे। यह शेयर पिछले साल 13 नवंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 390 रुपये था। यानी यह अभी भी इश्यू प्राइस के करीब 25 रुपये कम है। ऐसे में इसका आईपीओ लेने वालों को अभी तक घाटा ही हुआ है

लिस्टिंग के बाद बढ़ गई थी कीमत

13 नवंबर को स्विगी का आईपीओ बीएसई पर 412 रुपये में लिस्ट हुआ था। यानी निवेशकों को प्रति शेयर 22 रुपये का फायदा हुआ था।इसके बाद इसमें तेजी आती और करीब एक महीने में यह अपने ऑल टाइम हाई 617 रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद जो इसमें गिरावट आई है, वह पूरी तरह थमने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति ऐसी रही कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में यह 326 रुपये पर आ गया था। यह इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है।

दो महीने में जबरदस्त नुकसान

पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में गिरावट आ रही है। सोमवार को भी सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा गिर गया। मार्केट में गिरावट का असर स्विगी के शेयर पर भी पड़ा। इस साल यानी एक जनवरी 2025 से अब तक करीब दो महीने में इस शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ गई है। वहीं लिस्टिंग वाले दिन से लेकर अब तक इसमें करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है।

आज क्यों आई तेजी?

स्विगी ने अपनी सहायक कंपनी स्कूट्सी लॉजिस्टिक्स (Scootsy Logistics) में 1000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बनाई है। यह निवेश कई चरणों में किया जाएगा। स्कूट्सी लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन और डिस्ट्रीब्यूशन सेवाओं में माहिर है। स्विगी ने बताया कि यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया जाएगा। राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को नए शेयर खरीदने का मौका देती है। इसके बाद सोमवार को इसके शेयर में कुछ तेजी देखी गई।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top