Uncategorized

शेयर बाजार की गलियों में मचा है कत्लेआम, तब भी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ क्वालिटी पावर आईपीओ

मुंबई: शेयर बाजार में सोमवार को भी भारी गिरावट का माहौल है। सुबह के सत्र में ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 700 अंक टूट गया था। इसमें निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। ऐसे माहौल में भी एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स (Quality Power) के आईपीओ की इज्जत बच गई। इसके शेयर बीएसई में 7.05 रुपये या 1.66 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर आईपीओ के जरिए 425 रुपये में मिला है।

क्या रही शेयर बाजार में चाल

बीएसई में आज सुबह 10 बजे इसके शेयर 432.05 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इसका उच्चतम स्तर था। कुछ ही देर में इसके शेयर फिसलते हुए 415.85 रुपये पर आ गए। सुबह 10.10 बजे यह 421.60 रुपये पर ट्रेड हो रहा था। एनएसई में यह 1.18 फीसदी प्रीमियम के साथ 430 रुपये पर लिस्ट हु

कब खुला था आईपीओ

क्वालिटी पावर का आईपीओ दो सप्ताह पहले, शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को खुला था और बीते मंगलवार (18 फरवरी 2025) को बंद हुआ था। क्वालिटी पावर ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर तय किया था। हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट और पावर सॉल्यूशंस से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 858.70 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। इसमें 225 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किया गया है। साथ ही, 1.49 करोड़ मौजूदा शेयर भी बिक्री के लिए (OFS) उपलब्ध कराए गए हैं।

कितना सब्सक्राइब हुआ था

क्वालिटी पावर आईपीओ (Quality Power IPO) के आईपीओ को बड़ी मुश्किल से अभिदान मिला था। बीएसई के डेटा के अनुसार, आईपीओ को 1,11,12,530 शेयरों के मुकाबले 1,43,31,330 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। पब्लिक इश्यू को कुलमिलाकर 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया। अंतिम दिन रिटले इनवेस्टर्स ने 1.83 गुना, एनआईआई ने 1.45 गुना और क्यूआईबी ने 1.03 गुना शेयरों के लिए बोली लगाई थी।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top