Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज को घटा दिया है। कोटक बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। कोटक बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये की जमा अमाउंट पर लागू होगी। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये नई दरें 17 फरवरी 2025 से लागू होंगी।
RBI की मौद्रिक नीति समिति का फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 5 से 7 फरवरी 2025 के बीच हुई बैठक में सर्वसम्मति से रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर इसे 6.50% से घटाकर 6.25% कर दिया गया। यह कटौती लगभग पांच सालों में पहली बार की गई है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के बाद RBI ने रेपो रेट में 250 बेसिस पॉइंट यानी 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
कोटक महिंद्रा बैंक की नई सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें
1 अप्रैल 2016 से सेविंग बैंक खातों पर ब्याज का पेमेंट तिमाही आधार पर किया जाता है। इस तरह रोजाना का बैलेंस अमाउंट पर कैलकुलेट किया जाएगा। ये ब्याज अमाउंट 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को दिया जाएगा।
17 फरवरी 2025 से लागू होगा ब्याज
50 लाख रुपये तक के जमा अमाउंट पर 3 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।
50 लाख रुपये से अधिक की जमा अमाउंट पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
ये ब्याज दरें निवासी और अनिवासी दोनों प्रकार के अकाउंट पर लागू होंगी।