IPO

LCC Projects ला रही है IPO, रहेंगे ₹320 करोड़ के नए शेयर; ड्राफ्ट किया जमा

LCC Projects IPO: गुजरात स्थित EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी LCC प्रोजेक्ट्स अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में 320 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2.29 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर अर्जन सुजा रबारी और लालजीभाई अर्जनभाई अहीर 1.14-1.14 करोड़ इक्विटी शेयर OFS के जरिए बेचेंगे।

LCC प्रोजेक्ट्स प्री-IPO राउंड में 64 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। पब्लिक इश्यू के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।

सितंबर 2024 तक 7347 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक

 

पिछले 20 सालों में कंपनी ने सिंचाई और वॉटर सप्लाई सेगमेंट में कई प्रोजेक्ट एग्जीक्यूट किए हैं, जैसे कि बांध, बैराज, वीयर, हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर, नहर बनाना, पाइप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, लिफ्ट सिंचाई कार्य, वॉटर सप्लाई योजनाएं। सितंबर 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक में 7,347.4 करोड़ रुपये के 68 प्रोजेक्ट शामिल थे। मार्च 2024 तक यह आंकड़ा 6,269 करोड़ रुपये था।

FY24 में मुनाफा 122 करोड़ रुपये

पिछले वर्षों में LCC प्रोजेक्ट्स का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा। FY22-FY24 के दौरान रेवेन्यू 76.73 प्रतिशत और मुनाफा 85.81 प्रतिशत की CAGR से बढ़ा। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 2,438.9 करोड़ रुपये और मुनाफा 122 करोड़ रुपये हो गया। FY22-FY24 के दौरान EBITDA (earnings before interest, tax, depreciation and amortisation) 67.26 प्रतिशत की CAGR से बढ़ा और वित्त वर्ष 2024 में 241.4 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top