Uncategorized

अजीम प्रेमजी ने कल इन 9 कंपनियों के शेयर खरीदे हैं, आप भी जान लीजिए उनका नाम

मुंबई: अजीम हाशिम प्रेमजी (Azim Hashim Premji) को तो जानते ही होंगे। वह मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के चेयरमैन थे। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनका नेटवर्थ 35.9 बिलियन डॉलर बताया जाता है। उनकी इनवेस्टमेंट कंपनी प्रेमजी इन्वेस्ट (Premji Invest), ने बीते शुक्रवार को ओपन मार्केट में नौ कंपनियों के ढेरों शेयर खरीदे। इनमें भारती एयरटेल, जिंदल स्टील एंड पावर और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस सौदे की कुल कीमत 446 करोड़ रुपये रही। अन्य छह कंपनियों में अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ), अंबुजा सीमेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, इंफोसिस और SBI लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।

किस कंपनी के कितने शेयर खरीदे

पीटीआई के मुताबिक प्रेमजी इन्वेस्ट ने अपनी सहयोगी कंपनी (PI Opportunities AIF V LLP) के माध्यम से ये शेयर खरीदे हैं। इस सौदे में भारती एयरटेल के 5.44 लाख शेयर, जिंदल स्टील पावर के 9.72 लाख शेयर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के 5.70 लाख शेयर खरीदे गए। इंफोसिस के 3.28 लाख शेयर भी इस सौदे का हिस्सा रहे। ब्लॉक डील के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

और कौन सी कंपनी में कितने शेयर

इनके अलावा, ICICI बैंक के 3.33 लाख शेयर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के 8.13 लाख शेयर, अंबुजा सीमेंट्स के 5.14 लाख शेयर भी खरीदे गए। APSEZ के 1.09 लाख शेयर और SBI लाइफ इंश्योरेंस के 84,375 शेयर भी प्रेमजी इन्वेस्ट ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़े। ये शेयर 477.2 रुपये से लेकर 1,807.15 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे गए। इस तरह कुल सौदे की कीमत 446.38 करोड़ रुपये हुई।

इन कंपनियों के शेयर बेचे

दूसरी तरफ, तारिश इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (Tarish Investment and Trading Company) ने इन नौ कंपनियों के शेयर बेचे। यह कंपनी हशम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (Hasham Investment and Trading Co) से जुड़ी है। हशम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी, सेबी के साथ रजिस्टर्ड वेंचर कैपिटल फंड्स को निवेश सलाहकार सेवाएं देती है। इसकी मूल कंपनी अज़ीम प्रेमजी ट्रस्टी कंपनी (Azim Premji Trustee Company) है, जिसके मुख्य प्रमोटर खुद अज़ीम प्रेमजी हैं।

शुक्रवार को इनमें गिरावट

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। अदानी पोर्ट्स के शेयर 2.57 प्रतिशत गिरकर 1,082.95 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.43 प्रतिशत गिरकर 1,227.70 रुपये पर बंद हुए। भारती एयरटेल के शेयर 0.41 प्रतिशत गिरकर 1,638.40 रुपये पर और इंफोसिस के शेयर 0.46 प्रतिशत गिरकर 1,815.15 रुपये पर बंद हुए। ये सभी आंकड़े BSE के हैं।

इन शेयरों में तेजी

हालांकि, कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी भी देखी गई। SBI लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1.71 प्रतिशत बढ़कर 1,494.95 रुपये पर बंद हुए। जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर 0.11 प्रतिशत बढ़कर 879.90 रुपये पर बंद हुए। यह भी BSE के आंकड़े हैं। कुल मिलाकर, प्रेमजी इन्वेस्ट का यह निवेश भारतीय शेयर बाजार में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top