Markets

Nifty-50 में शामिल होंगे जोमैटो और जियो फाइनेंशियल के शेयर? 21 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान

निफ्टी-50 इंडेक्स में होने वाले बदलावों को लेकर शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आगामी 21 फरवरी को अपने इंडेक्सों में रीबैलेंसिंग की आधिकारिक ऐलान करेगी। NSE हर 6 महीने पर अपने इंडेक्सों की रीबैलेंसिग के लिए उनकी समीक्षा करती है। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार की रिबैलेंसिंग में जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finacials Services) के शेयर के निफ्टी 50 में शामिल होने की काफी संभावनाएं हैं।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को निफ्टी-50 में शामिल किया जा सकता है। ये दोनों कंपनियां अपने-अपने सेक्टर की प्रमुख खिलाड़ी हैं। जोमैटो, भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी, रेस्टोरेंट एग्रीगेटर के साथ क्विक कॉमर्स सेगमेंट की भी दिग्गज कंपनी है, जबकि Jio Financial Services तेजी से फाइनेंशियल सेक्टर में अपना दबदबा बना रही है।

किन कंपनियों को बाहर किया जा सकता है?

वहीं दूसरी ओर ब्रोकरेज का मानना है कि FMCG सेक्टर की ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सरकारी ऑयल मार्केट कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को Nifty 50 से बाहर किया जा सकता है। ये बदलाव मार्च 31, 2025 से लागू होंगे। इंडेक्स रीबैलेंसिंग में 1 अगस्त 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच की औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैप को आधार माना जाता है।

इससे पहले JM फाइनेंशियल ने अनुमान लगाया था कि निफ्टी-50 इंडेक्स से ऑयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर को बाहर किया जा सकता है, लेकिन ब्रिटानिया के कमजोर प्रदर्शन के कारण अब उसे बाहर किए जाने की संभावना अधिक हो गई है।

F&O सेगमेंट में लिस्टिंग जरूरी

Nifty 50 में शामिल होने के लिए किसी स्टॉक का फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में होना अनिवार्य है। नवंबर 2024 में NSE ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और जोमैटो (Zomato) समेत 45 कंपनियों को F&O सेगमेंट में जोड़ा था, जिससे इनकी निफ्टी (Nifty 50) में एंट्री की संभावना बढ़ गई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि निफ्टी में शामिल होने से जोमैटो के शेयरों में पैसिव म्यूचुअल फंडों से करीब 70.2 करोड़ डॉलर (लगभग ₹5,800 करोड़) का निवेश आ सकता है। वहीं जियो फाइनेंशियल की एंट्री से इसमें 40.4 करोड़ डॉलर (लगभग ₹3,300 करोड़) का निवेश आने की उम्मीद।

दूसरी ओर BPCL के बाहर होने से इस शेयर से 24 करोड़ डॉलर (₹2,000 करोड़) और ब्रिटानिया (Britannia) के बाहर होने से इनसे 26 करोड़ डॉलर (₹2,150 करोड़) का पैसिव निवेश बाहर जा सकता है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top