Markets

M&M Share Price में 5% से ज्यादा की गिरावट, नई EV पॉलिसी से टाटा मोटर्स का स्टॉक भी टूटा, लेकिन ब्रोकरेज की खरीदारी की सलाह

Tata Motors Share Price: नई प्रस्तावित EV पॉलिसी (इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिटी) ने बाजार के सेंटिमेंट्स को खराब किया। इस सेक्टर के शेयरों में भी मंदी दिखाई दी। नई EV पॉलिसी में इंपोर्ट ड्यूटी घटने की आशंका से ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। इसकी वजह से ऑटो इंडेक्स ढ़ाई परसेंट तक नीचे फिसल गया। M&M करीब 5 परसेंट फिसलकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। टाटा मोटर्स और मारुति में भी दबाव नजर आया। इंपोर्ट ड्यूटी घटने से नई EV पॉलिसी का ऑटो सेक्टर पर कैसा असर होगा। ब्रोकर्स की इस पर क्या राय है इस बारे में सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि M&M और टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पैसेंजर कारों के बड़े खिलाड़ी हैं। नई EV पॉलिसी का इन पर सीधा असर होगा। इन दोनों शेयरों पर ब्रोकरेज की अलग-अलग राय है।

जेएम फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उनका इस पर बुलिश रवैया है। JM फाइनेंस की स्टॉक पर खरीदारी की राय है और टारगेट 3625 रुपये तय किया है। M&M को EV में ICE से कम मार्जिन की उम्मीद है। कंपनी को कंपिटीशन बढ़ने की उम्मीद है। उनको EV की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।

एमके ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर कहा कि कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल में 5000 गाड़ियों का मंथली वॉल्यूम संभव है। गाड़ियों का वॉल्यूम बढ़ने से कंपनी के मार्जिन में सुधार संभव है। ब्रोकरेज का कहना है कि 500 km की रेंज और मजबूत बैटरी से कंपनी को फायदा होगा। EMKAY ने स्टॉक पर रिड्यूस रेटिंग दी है और इसका टारगेट 2700 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

JM FINANCIAL ON TATA MOTORS

यतिन मोता ने कहा कि जेएम फाइनेंशियल ने अपनी रिपोर्ट पर दूसरे दिग्गज ईवी प्लेयर टाटा मोटर्स पर भी बुलिश रवैया अपनाया है। जेएम फाइनेंशियल की स्टॉक पर खरीदारी की राय है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 860 रुपये प्रति शेयर तय किया है। PLI लाभ से EV मार्जिन को सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही घरेलू मैन्युफैक्चरिंग ज्यादा होने से मार्जिन बढ़ेगा। आगे चलकर Harrier, Sierra के नए मॉडल आएंगे। ऊंचे ऑपरेटिंग लेवरेज से EV मार्जिन सुधरेंगे।

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स पर मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 755 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि EV पर फोकस बढ़ने से मार्जिन घटेगा। JLR 2027 में अमेरिका, EU में नए मॉडल लॉन्च करेगा। JLR प्रीमियम EV पर फोकस करेगा।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top