Markets

FIIs भारत में कर रहे जोरदार बिकवाली तो कहां डाल रहे हैं अपना पैसा?

भारतीय बाजारों में गिरावट की बड़ी वजह FIIs की जोरदार बिकवाली भी है। लेकिन सवाल ये है कि अगर FIIs भारत में बिकवाली कर रहे हैं तो पैसा कहां डाल रहे हैं, फरवरी में अब तक में भारतीय मार्केट में कैसा रहा FIIs का एक्शन? इन सवालों क जवाब खोजने की कोशिश करें ते पता चलता है कि भारत में FIIs की जोरदार बिकवाली का आलम ये है कि एफआईआई 2025 में अबतक 1.20 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं। वहीं, 2025 में अबतक DIIs, MFs ने 1.26 लाख करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। FIIs का पैसा दुनिया के दूसरे शेयर बाजारों में जा रहा है।

FIIs का निवेश

दुनिया के अलग-अलग देशों में FIIs के निवेश पर नजर डालें तो ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबित चीन में 9.6 अरब डॉलर, ब्राजील में 1.5 अरब डॉलर और फ्रांस में 32 अरब डॉलर का FII निवेश हुआ है। 2025 में अब तक के रिटर्न की बात करें तो MSCI चीन ने 13 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका PE 12x रहा है। MSCI यूरोप ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका PE 15.5x रहा है। MSCI ब्राजील ने 15 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका PE 9x रहा है। MSCI जर्मनी ने 12 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका PE 16x रहा है। MSCI कोरिया ने 11 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका PE 11x रहा है। MSCI भारत ने -5 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका PE 24x रहा है। MSCI जापान ने -2 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका PE 15x रहा है।

2025 में बड़े इंडेक्स के रिटर्न

2025 में बड़े इंडेक्स के रिटर्न की बात करें तो हैंग सैंग ने 17 फीसदी, DAX ने 12 फीसदी, कोस्पी ने 11 फीसदी, डाओ जोंस ने 4 फीसदी, सेंसेक्स ने -4 फीसदी और निक्केई ने -3 फीसदी रिटर्न दिया है।

फरवरी में FIIs का एक्शन

फरवरी में अब तक में भारतीय मार्केट में FIIs का एक्शन कैसा रहा। FIIs ने कहां सबसे बेचा और कहां की खरीदारी की इस पर नजर डालें तो, 1-15 फरवरी के बीच FIIs ने 26,610 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। फाइनेंशियल, FMCG और कंज्यूमर गुड्स में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई है। जबकि, टेलीकॉम, हेल्थकेयर और IT में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई है।

FIIs ने कहां की बिकवाली

फरवरी में FIIs ने फाइनेंशियल में 5344 करोड़ रुपए के बिकवाली की है। वही, FMCG में 4336 करोड़ रुपए की, कंज्यूमर गुड्स में 3206 करोड़ रुपए की, ऑयल & गैस में 2434 करोड़ रुपए की और कंज्यूमर सर्विस में 2262 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

FIIs ने कहां की खरीदारी

फरवरी में FIIs ने टेलीकॉम में 2337 करोड़ रुपए के खरीदारी की है। वही, हेल्थकेयर में 1534 करोड़ रुपए की,IT में 693 करोड़ रुपए की, केमिकल्स में 337 करोड़ रुपए की और सर्विसेज में 267 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top