Business

कोटक महिंद्रा बैंक में व्योमेश कापसी को मिली अहम जिम्मेदारी, KMPL संभालेंगे शाहरुख टोडीवाला

कोटक महिंद्रा बैंक ने व्योमेश कापसी को बैंक का हेड ऑफ प्रोडक्ट्स (कंज्यूमर बैंक) और शाहरुख टोडीवाला को कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है। व्योमेश कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड से कोटक महिंद्रा बैंक ज्वाइन करेंगे, जहां फिलहाल वह कंपनी के एमडी और सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं। पिछले महीने कोटक महिंद्रा बैंक में कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के हेड अंबुज चंदना ने इस्तीफा दे दिया था।

इन बदलावों के बारे में कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ अशोक वासवानी ने बताया, ‘ये भर्तियां कोटक की अंदरूनी ताकत और लीडरशिप टैलेंट को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती हैं। व्योमेश के पास ग्रोथ और इनोवेशन को बढ़ावा देने का व्यापक अनुभव है। यह अनुभव बैंक के लिए काफी मददगार साबित होगा। शाहरुख के पास व्हीकल फाइनेंसिंग मार्केट को समझने का गहरा अनुभव है। इससे कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (KMPL) हमारे क्लाइंट्स और स्टेकहोल्डर्स के लिए बेहतर काम करती रहेगी।’

अंबुद चंदना के इस्तीफा देने से पहले ग्रुप प्रेसिडेंट और कंज्यूमर बैंक के हेड विराट दीवानजी बीते साल 31 जुलाई को अपने पद से रिटायर हुए थे। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मिलिंद नागनूर ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नागनूर ने अपने इस्तीफे में कहा था कि उनका इरादा अपने परिवार के लिए अमेरिका लौटना था। उन्होंने 3 जनवरी को इस्तीफा देने के बाद बताया था कि 15 फरवरी 2025 को बैंक में उनका आखिरी दिन होगा।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top