Markets

Stock Market: 22,800 को कब तक होल्ड करेगा निफ्टी, बाजार में अब यहां से क्या होगा बड़ा ट्रेंड

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कल बहुत समय बाद बाजार में रौनक दिखाई दी। निफ्टी भले ही नीचे था लेकिन बाजार शानदार था। बैंक निफ्टी में कल अच्छी रैली हुई। लेकिन कल का दिन पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए रिकवरी का था। कल स्क्रीन देखकर अच्छा लग रहा था। कल दर्द पर कुछ मरहम जरूर लगा। लेकिन कल जैसे कम से कम 7-8 दिन और चाहिए। निफ्टी ने एक बार फिर 22,800 को बचाया।

बाजार: अब यहां से क्या?

अनुज सिंघल ने कहा कि कल जैसे 3-4 दिन और मिले तो भरोसा लौटेगा। लेकिन दिक्कत यह है कि ऐसा पहले भी हुआ है। इसके पहले भी एक रैली हुई थी जो बुरी तरह फेल हुई। इसलिए, बहुत ज्यादा बढ़ चढ़ कर नहीं खरीदें। बड़ा ट्रेंड अब भी काफी निगेटिव है लेकिन कल एक अच्छी बात हुई, एक तरफा बिकवाली रुकी। FIIs की भी बिकवाली अब काफी कम हुई है। बैंक निफ्टी, खासकर HDFC बैंक ने दम दिखाया है। निफ्टी IT 200 DEMA के बहुत करीब है, इस पर नजर रखें।

बाजार: अब क्या है बड़ा ट्रेंड?

अनुज सिंघल ने कहा कि अब यहां से बाजार के लिए कोई बड़ा संकेत नहीं है। यहां से ग्लोबल मार्केट और FII ट्रेंड पर नजर रखें । FIIs की बिकवाली की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। अगर शॉर्ट्स ने पैसा बनाना बंद किया तो कवरिंग हो सकती है। अब नई गिरावट तभी होगी जब निफ्टी 22,800 के नीचे बंद होगा। निफ्टी में 2 ट्रेड्स काम कर रही हैं। पहली जहां रैली फेल हो वहां पर बेचने की और दूसरी: 22,800 के पास खरीद कर इंट्राडे कवरिंग की। कल छठी बार निफ्टी ने इंट्रा-डे में 22,800 को बचाया, लेकिन कल के ट्रेड में एक फर्क था: कल market breadth अच्छी थी। इस पूरी गिरावट में कल पहली बार इतनी अच्छी breadth मिली।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 22,800-22,850 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 22,725-22,800 पर है । एक बार फिर ओपनिंग से ज्यादा अहम क्लोजिंग है। 22,800 बार-बार हिट हो रहा है। देखना होगा bulls कबतक 22,800 को बचा पाते हैं। अगर क्लोजिंग बेसिस पर 22,800 टूटा तो सेंटिमेंट बुरी तरह बिगड़ेगा। पहला रजिस्टेंस 23,000-23,050 पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 23,150-23,200 पर है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 49,100-49,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 48,800-49,000 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 49,600-49,800 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,900-50,200 पर है। इस हफ्ते HDFC बैंक 2% ऊपर है। अगर HDFC बैंक में तेजी रही तो निफ्टी बैंक में रैली बन सकती है। आज गिरावट में खरीदारी का एक मौका बन सकता है।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top