Markets

Power stocks: पावर शेयरों को लगे पंख, टाटा पावर और NHPC पर ब्रोकरेज भी हुए फिदा

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार रिकवरी की कोशिश में दिख रहा है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से करीब 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 22900 के पार कारोबार कर हाँ है। बैंक निफ्टी में करीब 230 अंकों की रिकवरी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप में दूसरे दिन भी अच्छी तेजी है। मेटल,पावर और PSUs में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। एनर्जी इंडेक्स में करीब 6 फीसदी उछाल के साथ NHPC वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही NTPC, CESC और JSW एनर्जी में भी 3 से 4 फीसदी का उछाल आया है। पावर शेयरों में आज जोरदार तेजी है। पावर शेयर ब्रोकरेज की भी रडार पर हैं। NHPC और टाटा पावर पर खास ब्रोकरेज रिपोर्ट आई है। बताने के लिए मेरे सहयोगी यतिन मोता जुड़े हैं

CLSA ने NHPC कोआउटपरफॉर्म से अपग्रेड करके हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। लेकिन ज्यादा कैपेक्स के चलते लक्ष्य 120 रुपए से घटाकर 117 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 25 फीसदी करेक्शन के बाद स्टॉक का वैल्युएशन महंगा नहीं है। स्टॉक में खरीदारी का मौका है। पार्बती 2 हाइड्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत से आय 27 फीसद बढ़ेगी। FY24-28 के दौरान कंपनी की रेगुलेडेट इक्विटी 2 गुना हो सकती है। पावर सेक्टर में रेगुलेडेट इक्विटी का मतलब RoE से है।

HSBC ने TATA POWER की रेटिंग को Reduce से अपग्रेड कर Hold कर दिया है। टाटा पावर का लक्ष्य बढ़ाकर 300 से 345 रुपए कर दिय गया है। HSBC की राय है कि बाहरी कारणों से शेयर में करेक्शन आया है। पावर डिमांड में कमजोरी से ग्रोथ प्रोजेक्शन पर असर देखने को मिला है। स्टॉक पर पावर परचेज एग्रीमेंट में सुस्ती का असर दिखा है। UP और राजस्थान में डिस्कॉम प्राइवेटाइजेशन में देरी का भी असर देखने को मिला है। पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन में देरी से भी असर हुआ है। टाटा संस में हिस्से के मोनेटाइजेशन पर सफाई नहीं आई है। कोयले की कम कीमतों से भी असर पड़ा है। मुंद्रा इश्यू का समाधान नहीं निकलना है। ये सब स्टॉक के लिए निगेटिव फैक्टर रहे हैं।

लेकिन सोलर मॉड्यूल और सेल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस रैम्प-अप पॉजिटिव स्टॉक के लिए पॉजिटिव खबरें हैं। कंपनी पहली छमाही में मुनाफे में रही है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 17 फीसदी EBITDA मार्जिन हासिल हुआ है। मॉड्यूल और सेल मैन्युफैक्चरिंग मार्जिन को लेकर ब्रोकरेज की राय कंस्ट्रक्टिव है। EPC बिजनेस में भी टर्नअराउंड देखने को मिल रहा है जो अच्छा संकेत है।

डिस्क्लेमर:stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top