Uncategorized

Dividend stocks: 80 रुपये तक डिविडेंड पाने का मौका! 21 फरवरी को 15 कंपनियां जा रहीं एक्स डेट पर

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक अहम अपडेट है। 21 फरवरी 2025 को कई कंपनियां अपने निवेशकों को इंटरिम डिविडेंड (अंतरिम लाभांश) देने जा रही हैं। इन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे, जिसका मतलब यह है कि जो निवेशक इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 20 फरवरी 2025 तक इन शेयरों की खरीदारी करनी होगी।

किन कंपनियों के शेयर पर मिलेगा डिविडेंड?

Bombay Burmah Trading Corporation अपने निवेशकों को 13 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। Cantabil Retail India के शेयरधारकों को 0.50 रुपये प्रति शेयर का लाभ मिलेगा। Career Point ने 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जबकि Firstsource Solutions ने 4 रुपये प्रति शेयर देने का ऐलान किया है।

इसी तरह, India Nippon Electricals अपने निवेशकों को 12.50 रुपये प्रति शेयर, Kirloskar Oil Engines 2.50 रुपये प्रति शेयर, Manappuram Finance 1 रुपये प्रति शेयर, और Meera Industries 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।

Modison के शेयरधारकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर, Nirlon के निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर, Procter & Gamble Health के निवेशकों को 80 रुपये प्रति शेयर, QGO Finance के निवेशकों को 0.15 रुपये प्रति शेयर, Sandesh के निवेशकों को 2.50 रुपये प्रति शेयर, SJVN के निवेशकों को 1.15 रुपये प्रति शेयर, और Veeram Securities के निवेशकों को 0.05 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड पाने के लिए कब तक खरीदने होंगे शेयर?

डिविडेंड पाने के लिए 20 फरवरी 2025 तक इन कंपनियों के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में रखने होंगे। क्योंकि एक्स-डिविडेंड डेट 21 फरवरी 2025 है, इसलिए जो निवेशक 21 फरवरी को या उसके बाद शेयर खरीदते हैं, वे इस डिविडेंड के पात्र नहीं होंगे।

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top