Markets

निफ्टी में इस साल के अंत तक दिख सकता है मात्र 4% का अपमूव- नोमुरा

डॉलर के संदर्भ में सितंबर 2024 के शिखर से 16 प्रतिशत करेक्शन के बाद, ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा ने निफ्टी 50 को 2025 के अंत तक 23,784 तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। वर्ष के दौरान ट्रेंड के लिए, नोमुरा ने निफ्टी को 21,800-25,700 की रेंज में ट्रेड करने का अनुमान लगाया है। इस रेंज के मुताबिक निचले सिरे पर 5 प्रतिशत की गिरावट और ऊपरी सिरे पर 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है। ये अनुमान दिसंबर 2026 के लिए निफ्टी 50 की अनुमानित अग्रिम आय के 17 से 20 गुना के मूल्यांकन पर आधारित हैं। इस बीच, नोमुरा ने पिछले छह महीनों में बाजार में करेक्शन के लिए विशेष रूप से स्मॉल कैप में 23 प्रतिशत की गिरावट और मिडकैप में 21 प्रतिशत की गिरावट को जिम्मेदार ठहराया।

इस आशय से, नोमुरा ने निवेशकों को अत्यधिक वैल्यूएशन वाले शेयरों से बचने और अपने स्टॉक चयन के साथ अत्यधिक सिलेक्टिव होने की चेतावनी दी।

सेक्टोरल मोर्चे पर, नोमुरा फाइनेंस, कंज्यूमर गुड्स, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, बिजली, फार्मा, इंटरनेट और रियल एस्टेट क्षेत्रों पर ओवरवेट नजरिया रखता है। इसके विपरीत, यह कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, सीमेंट, हॉस्पिटल्स और मेटल पर अंडरवेट बना हुआ है।

इन शेयरों को पसंदीदा लिस्ट में किया शामिल और इनको बाहर

ब्रोकरेज ने अपने पसंदीदा स्टॉक पोर्टफोलियो को भी अपडेट किया है। जिसमें हुंडई मोटर इंडिया, निप्पॉन इंडिया एएमसी और जीई वर्नोवा टीएंडडी को हटाते हुए एक्सिस बैंक को शामिल किया गया है। ब्रोकरेज ने मारुति सुजुकी और हैवेल्स को हटाते हुए वोल्टास और एबीबी इंडिया को भी अपने पसंदीदा शेयरों की नवीनतम सूची में जोड़ा है।

ब्रोकरेज ने यह भी पाया कि इंडिया इंक (सरकारी और कॉर्पोरेट सेक्टर की कंपनियों) के तीसरी तिमाही के रिजल्ट में अधिक गिरावट आई है। जिससे वित्त वर्ष 26/27 के अनुमानों में गिरावट आई है। फर्म ने कहा, “70 प्रतिशत से अधिक कंपनियों के लिए नतीजों के अनुमानों को घटाया गया है। वर्तमान में, आम सहमति के अनुसार वित्त वर्ष 2025, वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 के लिए क्रमशः 8.6 प्रतिशत, 16.1 प्रतिशत और 13.8 प्रतिशत की अर्निंग ग्रोथ का संकेत दे रहे हैं।”

नोमुरा ने कहा है कि, वित्त वर्ष 2024-27 में, सर्वसम्मति से बीएसई 200+ युनिवर्स के लिए 12.7 प्रतिशत की अर्निंग सीएजीआर की उम्मीद है, जो लगभग 11.1 प्रतिशत के जीडीपी सीएजीआर पूर्वानुमान से अधिक है।

आगे देखते हुए, नोमुरा को Q2FY25 के निचले स्तर से आर्थिक विकास में साइक्लिकल रिकवरी की उम्मीद है। सरकारी खर्च में वृद्धि और केंद्रीय बैंक की अधिक उदार नीति द्वारा ये रिकवरी दिख सकती है। हालांकि, कॉर्पोरेट अर्निंग-से-जीडीपी रेशियो में निकट अवधि में सुधार के लिए चुनौतियां बनी हुई हैं, जिसके बारे में फर्म का मानना ​​​​है कि शॉर्ट टर्म में आर्थिक विकास के लिए जरूरी अर्निंग ग्रोथ के बेहतर प्रदर्शन से इसकी सीमा तय हो सकती है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top