Markets

Why Cello World Shares Fall: इस आग में झुलसे शेयर, बिकवाली के दबाव में ढाई फीसदी टूटा स्टॉक

Why Cello World Shares Fall: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का माहौल लौटा है लेकिन सेलो वर्ल्ड के शेयरों की पिटाई हो रही है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव सेलो वर्ल्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेलो इंडस्ट्रीज की दमन इकाई में आग लगने के चलते आया। इस आग में सेलो वर्ल्ड के शेयर झुलस गए और ढाई फीसदी से अधिक फिसल गए। फिलहाल एनएसई पर यह 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 602.90 रुपये के भाव (Cello World Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी फिसलकर 598.55 रुपये के भाव तक आ गया था।

Cello World के शेयरों को कितना हुआ नुकसान?

हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स और स्टेशनरी मैन्युफैक्चरर सेलो वर्ल्ड ने मंगलवार को जानकारी दी कि 18 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे के करीब दमन में सेलो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (सीआईपीएल) के ओपल डिवीजन में आग लग गई। एक भट्टी में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की सहायता से तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कंपनी का कहना है कि इंश्योरेंस कवरेज पर्याप्त है और घटना के बारे में बीमा कंपनी को बता दिया गया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सेलो वर्ल्ड के शेयर पिछले साल 4 जुलाई 2024 को 1025.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 8 महीने में यह 42 फीसदी से अधिक फिसलकर कुछ दिन पहले 17 फरवरी 2025 को 591.75 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से फिलहाल यह करीब 2 फीसदी अपसाइड है और एक साल के हाई से यह करीब 41 फीसदी डाउनसाइड है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top