Markets

Stocks to Watch: विदेशी निवेशकों की वापसी से सुधरेगा माहौल? चार लिस्टिंग के साथ आज इन शेयरों पर रहेगी नजरें

Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर शेयर बाजार से घरेलू मार्केट को आज सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा लगातार 11 सत्रों की बिकवाली के बाद मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की थी। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 18 फरवरी को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी थी और मार्केट में काफी उठा-पटक भी दिखी। हालांकि दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 29.47 प्वाइंट्स यानी 0.04% गिरकर 75967.39 और निफ्टी भी 0.06% यानी 14.20 प्वाइंट्स फिसलकर 22945.30 पर यानी लगभग फ्लैट बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आने वाले हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा चार लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

नीथ पोर्ट टालबोट काउंसिल की प्लानिंग कमेटी ने पोर्ट टालबोट में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टीलमेकिंग देने के टाटा स्टील यूके के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह 125 करोड़ पौंड का निवेश है जिसमें यूके की सरकार से 50.0 करोड़ पौंड का सपोर्ट मिलेगा। इस निवेश से टाटा स्टील यूके की 5 हजार नौकरियां बचेंगी और साइट पर कॉर्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन भी 90 फीसदी कम होगा।

 

इंडियन ओवरसीज बैंक के बोर्ड ने 1 मार्च 2025 से माधव चंद्र झा को बैंक का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है। अभी वह बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर हैं। मौजूदा जनरल मैनेजर और मुख्य वित्तीय अधिकारी एसपी महेश कुमार 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।

Mahindra Lifespace Developers

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने महालक्ष्मी में क्लस्टर रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लिविंगस्टोन इंफ्रा के साथ साझेदारी की है, जिसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 1,650 करोड़ रुपये है।

रेल विकास निगम को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से ₹554.5 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कार्यों के साथ 9 स्टेशनों का निर्माण होगा।

अमेरिकी दवा नियामक यूएस एफडीए ने 11-17 फरवरी के दौरान पिरामल फार्मा की तुर्भे फैसिलिटी में सामान्य जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) का निरीक्षण किया और 6 टिप्पणियों के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया। ये टिप्पणियां मुख्य रूप से प्रोसीजर्स और प्रैक्टिसेज के सुधार से जुड़ी हैं, और डेटा इंटिग्रिटी से कोई जुड़ाव नहीं है।

Transformers & Rectifiers India

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया को टीबीसीबी प्रोजेक्ट्स के लिए सिंगल-फेज कपलिंग ट्रांसफॉर्मर्स और सिंगल-फेज ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई के लिए ह्योसुंग टीएंडडी इंडिया से ₹166.45 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

एलएंडटी ने एलएंडटी स्पेशल स्टील्स एंड हैवी फॉर्जिंग्स ने इसकी बची हुई 26 फीसदी हिस्सेदारी भी न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCIL) से खरीद ली है।

Container Corporation of India (CCI)

सीसीआई को टर्न्की बेसिस पर रेल मिनिस्ट्री की Braithwaite & Co. को 30 बीएलएसएस (स्पाइन कार) रेक्स बनाकर सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। भाड़ा (जीएसटी समेत) छोड़कर यह ऑर्डर ₹689.76 करोड़ का है और इसमें सप्लाई 11 अगस्त 2026 तक करना है।

सेलो वर्ल्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेलो इंडस्ट्रीज की दमन इकाई में 18 फरवरी को आग लग गई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने इस पर जल्दी ही काबू पा लिया। इसमें जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

आरबीएम इंफ्राकॉन को रिलायंस इंडस्ट्रीज से फेज-1बी के मैकेनिकल काम के लिए 7.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

बल्क डील्स

एयरटेल की प्रमोटर इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने 8,485.1 करोड़ रुपये में अपनी 0.84% ​​हिस्सेदारी 1,660 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी है। ब्लॉक डील के अनुसार ये शेयर एबीएस डायरेक्ट इक्विटी फंड, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, जीक्यूजी पार्टनर्स, फिडेलिटी इंस्टीट्यूशनल फंड्स, गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, इंडिया एकोर्न फंड, जेपी मॉर्गन चेस, लैजार्ड एसेट, नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) ट्रस्ट, नॉर्डिया 1 सिसाव, आरबीसी फंड्स, रेडव्हील इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी मास्टर फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, वैनगार्ड, व्हाइट ओक इंडिया इक्विटी फंड, और विलियम ब्लेयर ने खरीदे हैं। प्रमोटर भारती टेलीकॉम ने भी एयरटेल में 0.2% हिस्सेदारी खरीदी।

आज हेग्जावेयर टेक के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग है। इसके अलावा पीएस राज स्टील्स, मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज और वोलर कार की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी

मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) पर से बैन हट गया है।

 

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top